नई दिल्ली: बर्मिंघम में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बढ़त बना ली है। कप्तान Shubman Gill की 269 रनों की दमदार इनिंग की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए है। इतना बड़ा स्कोर इंग्लैंड के लिए चुनौती बन गया गया है।
अगर इंग्लैंड को इस मैच में पारी हारने से बचना है और फॉलोऑन से बचाव करना है, तो उसे भारत की पहली पारी से कम से कम 388 रन बनाने होंगे। यानी 201 से ज्यादा पीछे नहीं रहना होंगा। इससे कम पर आउट होने पर इंग्लैंड को फॉलोऑन खलेना पड़ेगा, यानी भारत अपनी दूसरी पारी शुरू किए बिना इंग्लैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ेगा, यानी भारत अपनी दूसरी पारी शुरू किए बिना इंग्लैंड को फिर से बल्लेबाजी के लिए भेज सकता है।
फॉलोऑन क्या है?
फॉलोऑन क्रिकेट का एक खास नियम है, जो टेस्ट और फर्स्ट क्लास मैचो में लागू होता है। इसमे अगर पहली पारी के बाद एक टीम दूसरे से 200 या उससे ज्यादा रन आगे होती है, तो आगे बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान के पास विकल्प होता है की वह विपक्षी टीम को उनकी पहली पारी के तुरंत बाद दूसरी पारी खेलने के लिए कह सकता है। इसका मकसद जल्दी से मैच खत्म करना होता है।
फॉलोऑन का इस्तेमाल क्यों होता है?
टेस्ट मैच लम्बे होते है, जहां हर टीम को दो बार बल्लेबाजी करनी होती है। अगर एक टीम बहुत आगे निकल जाती है, तो फॉलोऑन लगाने से मैच जल्दी खत्म हो सकता है। यह खासकर तब होता है जब विकेट और मौसम गेंदबाजी के लिए मददगार हो और टीम जल्दी से हासिल करना चाहे।
फॉलोऑन लागू करने का फैसला कौन करता है?
फॉलोऑन लगाने का फैसला हमेशा उस टीम के कप्तान का जिसने पहले बल्लेबाजी की हो। अगर कप्तान सोचता है की उसकी टीम इतनी मजबूत स्थिति में है की विपक्षी टीम को जल्दी आउट कर वह मैच जीत सकती है, तो वह फॉलोऑन लगाने का विकल्प चुन सकता है। नियम के मुताबिक, कप्तान को यह फैसला अम्पायर और विपक्षी कप्तान को बताना होता है, और एक बार फैसला लेने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता।
ये भी पढ़े: इंटरनेशनल मैच में अचानक आया 7 फुट लम्बा सांप, फैंस और खिलाड़ी रह गए दंग, देखे VIDEO
क्यों कुछ टीमें फॉलोऑन नहीं लगाती?
हाल के समय कई टीमें फॉलोऑन लगाने से बचती है। इसका मुख्य कारण है गेंदबाजों की थकान और चौथी पारी में बल्लेबाजी का मुश्किल होना। कई बार विकेट चौथी पारी में बहुत खराब हो जाता है, जिससे बल्लेबाजी बेहत मुश्किल हो जाती है। ऐसे में टीम अपनी गेंदबाजी रणनीति और खिलाड़ी की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए फॉलोऑन लगाने से परहेज करती है।
शुभमन गिल की धुआंधार पारी ने भारत को बर्मिंघम में एक मजबूत स्थिति में ला दिया है। इंग्लैंड के लिए अब बड़ी चुनौती होगी 388 रन बनाकर फॉलोऑन से बचना। मैच के अगले दिन भारत की गेंदबाजी पर सबकी नजरे होंगी की वे कैसे इंग्लैंड को दबाव में रखते है और फॉलोऑन लगाने का मौका पाते है।
ये भी पढ़े: Team India के खिलाफ ये अंग्रेज बल्लेबाज कर सकता है बड़ा कारनामा, 3000 रन पुरे करने की दहलीज पर