नई दिल्लीः Samsung ने अपने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में दो नई स्मार्टवॉच Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने डिज़ाइन, फिटनेस ट्रैकिंग और स्मार्ट फीचर्स के साथ AI टेक्नोलॉजी पर खास फोकस किया है। इन वॉचेस के साथ Samsung ने Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 जैसे फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन भी पेश किए हैं।
पहली स्मार्टवॉच जिसमें Google Gemini AI Assistant इनबिल्ट है
Samsung की नई Galaxy Watch 8 सीरीज़ इस बार एक बड़ी खासियत के साथ आई है। यह पहली स्मार्टवॉच सीरीज़ है जिसमें Google का Gemini AI Assistant पहले से ही इनबिल्ट मिलता है। इसका मतलब यह हुआ कि अब वॉच न सिर्फ आपकी हेल्थ और एक्टिविटी ट्रैक करेगी, बल्कि स्मार्ट तरीकों से आपको सुझाव भी देगी। Samsung ने इसके इंटरनल डिज़ाइन को भी पूरी तरह से बदला है जिससे यह पहले से ज्यादा हल्की और पहनने में आरामदायक बन गई है।
ये भी पढ़े: Vivo X200 FE Launch India: 14 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च, जानें X Fold 5 की कीमत और फीचर्स
Galaxy Watch 8 और 8 Classic में मिलते हैं अलग-अलग साइज और बेहतर डिस्प्ले
Galaxy Watch 8 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, एक 40mm और दूसरा 44mm साइज में। वहीं Galaxy Watch 8 Classic एक ही सिंगल वेरिएंट में आता है जो 46mm का है। सभी वॉच में Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 Nits तक जाती है। इससे यूज़र को तेज धूप में भी स्क्रीन पर सभी चीजें साफ नजर आती हैं। Watch 8 के 40mm वेरिएंट में 1.34 इंच की स्क्रीन मिलती है जबकि 44mm मॉडल में 1.47 इंच का डिस्प्ले है। Watch 8 Classic में 1.34 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी अब और बेहतर हुई
Samsung ने Galaxy Watch 8 को एल्यूमिनियम बॉडी और सैफायर ग्लास से तैयार किया है जिससे यह दिखने में प्रीमियम और हल्की भी लगती है। वहीं Galaxy Watch 8 Classic में स्टेनलेस स्टील केसिंग और सैफायर ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह वॉच ज्यादा रग्ड और ड्यूरेबल बन जाती है। Classic वर्जन दिखने में थोड़ा हेवी और प्रीमियम फील देता है।
नया चिपसेट, ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज
Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic दोनों में ही नया Exynos W1000 चिपसेट लगाया गया है। ये स्मार्टवॉचेस Google के Wear OS 6 पर आधारित One UI 8 Watch इंटरफेस पर काम करती हैं। Watch 8 में 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, वहीं Watch 8 Classic में 2GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। Watch 8 Classic में एक नया Quick Button भी दिया गया है जिससे कुछ खास फीचर्स को आप सीधे एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें रोटेटिंग बेज़ेल भी है जिससे वॉच को चलाना और नेविगेट करना आसान हो जाता है।
बैटरी और मजबूती में भी कोई कमी नहीं
Galaxy Watch 8 सीरीज़ की बैटरी परफॉर्मेंस भी काफी मजबूत रखी गई है। Watch 8 के 40mm वेरिएंट में 325mAh की बैटरी दी गई है जबकि 44mm मॉडल में 435mAh की बैटरी है। वहीं Watch 8 Classic में 445mAh की बैटरी मिलती है। Samsung ने सभी वॉचेस को IP68 रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ पेश किया है। इसका मतलब ये वॉचेस धूल, पानी और हल्के झटकों से सुरक्षित रहेंगी और लंबे समय तक साथ निभाएंगी।
ये भी पढ़े: Realme 15 और 15 Pro भारत में 24 जुलाई को होंगे लॉन्च: जानें नए AI फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स अब AI की मदद से और सटीक
Samsung Galaxy Watch 8 सीरीज़ में BioActive Sensor दिया गया है जिसमें Optical Bio-Signal Sensor, Electrical Heart Signal, Temperature Sensor और Light Sensor शामिल हैं। ये वॉच आपकी हेल्थ को हर पल ट्रैक करती है और आपकी दिनचर्या को समझकर बेहतर सुझाव देती है। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ECG ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे सभी जरूरी फीचर्स मौजूद हैं। खास बात यह है कि अब इन सभी डेटा को AI की मदद से प्रोसेस किया जाता है जिससे आपको ज्यादा सटीक और पर्सनलाइज्ड रिपोर्ट मिलती है।
भारत में कब मिलेगी और कितने की होगी?
Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic की प्री-बुकिंग 9 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इसकी ग्लोबल सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। भारत में भी यह वॉच जल्द उपलब्ध होगी। हालांकि कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह सीरीज़ प्रीमियम रेंज में ही रखी जाएगी।