England vs India Series 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दमदार शुरुआत, स्टोक्स की चोट ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्लीः इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं।

मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे जो रूट, जो महज़ एक रन से शतक से चूक गए और 99 रन पर नॉटआउट लौटे। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। लेकिन इंग्लैंड के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी से ज़्यादा चिंता की बात है स्टोक्स की फिटनेस।

स्टोक्स की ग्रोइन में खिंचाव, मैदान पर दिखी तकलीफ

पहले दिन के खेल के दौरान बेन स्टोक्स को ग्रोइन में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके चलते उन्हें मैदान पर ही फिजियो से ट्रीटमेंट लेना पड़ा। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दर्द के बावजूद डटे रहे।

दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि,

हम सब फिंगर क्रॉस करके बैठे हैं कि यह कुछ गंभीर ना हो। वो एक जादुई खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि कल (शुक्रवार) वो शानदार वापसी करेंगे।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट 99 पर नाबाद, नितीश रेड्डी के दो झटकों से शुरुआती संकट में इंग्लैंड

स्टोक्स की चोटों का लंबा इतिहास

बेन स्टोक्स के फैंस के लिए ये कोई नई बात नहीं है। 34 वर्षीय ये ऑलराउंडर पहले भी घुटने की सर्जरी (2023) और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझ चुके हैं। पिछले आठ महीनों में उन्हें दो बार हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है।

ओली पोप ने यह भी जोड़ा कि,

आने वाले चार दिनों में ये मैच बहुत अहम है, और आगे दो और बड़े टेस्ट हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्टोक्स अपनी बॉडी को समझें और बेवजह खुद को खतरे में ना डालें।

टीम के फिजियो और मेडिकल स्टाफ स्टोक्स की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और उनके साथ मिलकर एक योजना तैयार करेंगे, ताकि उन्हें सही तरीके से मैनेज किया जा सके।

ये भी पढ़े: IND vs ENG 3rd Test 2025: लॉर्ड्स में आज से शुरू तीसरा टेस्ट, जानें मौसम, पिच रिपोर्ट और Playing 11

क्या भारत वापसी कर पाएगा?

भारत के गेंदबाज़ों ने शुरुआत में कुछ मौके बनाए लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने धैर्य के साथ खेल दिखाया। जो रूट के साथ स्टोक्स की साझेदारी को तोड़ना भारत के लिए अगले दिन की टॉप प्रायोरिटी होगी।

अगर भारत को इस टेस्ट में वापसी करनी है तो दूसरे दिन पहले सत्र में जल्दी विकेट निकालने होंगे। नहीं तो इंग्लैंड एक बड़ी लीड की तरफ बढ़ सकता है।

Leave a Comment