Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन से पहले बहनों को मिलेगा 1500 रुपए का तोहफा, जानें किसे और कब मिलेगा पैसा

नई दिल्लीः रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की करोड़ों बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार अगस्त महीने में लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी करने जा रही है, और इस बार बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे। इनमें से 1250 रुपए योजना की नियमित किस्त हैं, जबकि 250 रुपए रक्षाबंधन के नेग के तौर पर दिए जाएंगे।

1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच खातों में आएगी राशि

सीएम मोहन यादव ने यह ऐलान किया है कि 1 से 7 अगस्त 2025 के बीच लाडली बहनों के खातों में यह राशि भेजी जाएगी, ताकि 9 अगस्त को रक्षाबंधन से पहले बहनों के चेहरे पर मुस्कान आ सके।

ये भी पढ़े: बिहार फ्री बिजली योजना 2025: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली

इस योजना की शुरुआत किसने की थी?

लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से की थी। इस योजना का उद्देश्य था महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें समाज और परिवार में सम्मान दिलाना, और पोषण स्तर को सुधारना।

अब इस योजना को वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भी मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।

लाडली बहना योजना की अब तक की प्रगति

  • शुरुआत: ₹1000 मासिक

  • अक्टूबर 2023 से: ₹1250 मासिक

  • अब (अगस्त 2025): ₹1500 (1250 + 250 बोनस)

  • भविष्य की घोषणा: दीवाली 2028 तक ₹3000 प्रति माह देने का वादा

ये भी पढ़े: RRB NTPC UG 2025 Admit Card: 3 अगस्त को होगा जारी, देखें एग्जाम सिटी स्लिप और परीक्षा डेट्स

कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

शर्तविवरण
उम्र21 से 60 वर्ष
वैवाहिक स्थितिविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता
निवासीमध्य प्रदेश का स्थायी निवासी
आयवार्षिक पारिवारिक आय ₹2.5 लाख से कम
अन्यपरिवार में कोई इनकम टैक्स देने वाला, सरकारी नौकरी वाला या पेंशनर नहीं होना चाहिए। न ही परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन या निजी चारपहिया वाहन होना चाहिए।

ध्यान दें: महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है।

कितनी महिलाएं ले रही हैं लाभ?

वर्तमान में 1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना से जुड़ी हुई हैं। सरकार हर साल इस पर ₹22,000 करोड़ खर्च कर रही है।

ये भी पढ़े: PM Dhan Dhanya Krishi Yojana 2025: किसानों को मिलेंगे 24000 करोड़ के फायदे, जानिए पूरी योजना

रक्षाबंधन पर बहनों को खास नेग क्यों?

रक्षाबंधन पर बहनों को ₹250 की अतिरिक्त राशि देने की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इस परंपरा को सीएम मोहन यादव ने भी जारी रखा है और अब इसे हर साल लागू किया जाएगा। बहनों को इससे यह एहसास होता है कि सरकार उन्हें केवल वोट नहीं, सम्मान भी देती है।

विपक्ष का निशाना और सीएम का जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस योजना को लेकर सरकार पर कई बार हमला बोल चुके हैं। वे बार-बार पूछते हैं कि 3000 रुपए कब मिलेंगे? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कई महीनों में किस्तें समय पर नहीं आईं।

इसके जवाब में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ शब्दों में कहा है, “ऐसी पार्टियां बंद हो सकती हैं, लेकिन लाडली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी।” साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि दीपावली 2025 के बाद 1500 रुपए की किस्त को और बढ़ाया जाएगा, ताकि 2028 तक यह ₹3000 हो सके।

ये भी पढ़े: Bihar Police Admit Card 2025 जारी: यहां से डाउनलोड करें CSBC कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र

महिलाओं के लिए अलग से बजट

4 जुलाई 2025, सिंगरौली के एक कार्यक्रम में सीएम ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने ₹27,147 करोड़ का विशेष बजट तय किया है, जिसमें से ₹18,699 करोड़ लाडली बहना योजना के लिए रखे गए हैं।

बहनों की उम्मीदें और भावनाएं

राजगढ़ जिले की रानीबाई कहती हैं, “मेरा भाई नहीं रहा, पति की भी मौत हो चुकी है। लाडली बहना योजना मेरे लिए भगवान का वरदान बनकर आई है। जब सीएम कहते हैं कि यह रक्षाबंधन का तोहफा है, तो सच में भाई की कमी पूरी हो जाती है।”

वहीं, विदिशा की रेखा बाई बताती हैं, “मैंने इस योजना से पैसे जोड़कर पार्लर का काम सीखा और अब खुद का छोटा पार्लर चला रही हूं। इस महीने की 1500 रुपए की राशि से बच्चों के लिए मिठाई और कपड़े लूंगी।”

कब आती है योजना की किस्त?

लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से पात्र महिलाओं के खाते में आती है।

Leave a Comment