ShahRukh Khan की ‘किंग’ शूटिंग में चोट की खबर निकली अफवाह, असली वजह आई सामने

नई दिल्लीः बॉलीवुड के बादशाह ShahRukh Khan एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनसे जुड़ी एक अफवाह है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही खबरों में दावा किया गया कि ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान ShahRukh Khan घायल हो गए हैं। लेकिन अब सामने आई सच्चाई इन सभी अफवाहों पर पानी फेर रही है।

क्या वाकई शूटिंग के दौरान शाहरुख घायल हुए?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान को मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन शूट करते वक्त चोट लगी थी और फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। लेकिन NDTV की जांच में सामने आया कि यह दावा पूरी तरह गलत है।

NDTV से बातचीत में शाहरुख के करीबी सूत्रों ने बताया कि अभिनेता पूरी तरह ठीक हैं और वह अमेरिका में अपने पुराने ट्रीटमेंट के लिए गए हैं। उन्होंने बताया,

शाहरुख को पहले भी शूटिंग के दौरान कुछ चोटें लगी थीं, जो समय-समय पर उभर आती हैं। ऐसे में वह रेगुलर चेकअप के लिए अमेरिका जाते रहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख जुलाई के दूसरे हफ्ते में अमेरिका रवाना हुए हैं और महीने के अंत तक वापस आकर फिर से शूटिंग शुरू करेंगे।

फिल्म ‘किंग’ में कौन-कौन हैं शामिल?

‘किंग’ एक हाई-वोल्टेज एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं – वही डायरेक्टर जिनके साथ शाहरुख ने ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें सुहाना खान भी नजर आएंगी और ये उनका बड़ा पर्दे पर डेब्यू होगा।

इस दमदार फिल्म की कास्ट कुछ इस तरह है:

  • शाहरुख खान

  • सुहाना खान

  • दीपिका पादुकोण

  • रानी मुखर्जी

  • अभिषेक बच्चन

  • अरशद वारसी

  • जैकी श्रॉफ

  • जयदीप अहलावत

  • अनिल कपूर

  • अभय वर्मा

बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की अगली शूटिंग स्कॉटलैंड में होने वाली है।

नाक की चोट भी थी सिर्फ अफवाह

पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि शाहरुख को नाक में गंभीर चोट लगी है, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये एक मामूली सर्जरी थी जो पहले से प्लान की गई थी और इसका शूटिंग से कोई लेना-देना नहीं था।

अब आगे क्या?

शाहरुख खान इस महीने के अंत तक भारत लौटकर ‘किंग’ की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। उनके फैंस को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि सब कुछ प्लान के हिसाब से चल रहा है।

Leave a Comment