नई दिल्ली: बॉलीवुड की लेटेस्ट रोमांटिक थ्रिलर ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे धुआं छोड़ दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस नई जोड़ी को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने सिर्फ वीकेंड ही नहीं बल्कि वीक डेज में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। 5वें दिन यानी मंगलवार को Saiyaara ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
सोमवार से ज्यादा तगड़ा रहा मंगलवार का कलेक्शन
जैसे ही वीक डेज की शुरुआत होती है, आमतौर पर फिल्मों की कमाई में गिरावट आती है। लेकिन सैयारा ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए सोमवार के मुकाबले मंगलवार को और ज़्यादा कलेक्शन किया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म का बिजनेस 25 करोड़ के आसपास रहा, जो वाकई में तारीफ के काबिल है।
ये भी पढ़े: Chandra Barot Don Director Death: बॉलीवुड ने खोया ‘डॉन’ का ओरिजिनल डायरेक्टर
पहले 5 दिन का कुल कलेक्शन
पहला दिन (शुक्रवार) – ₹22 करोड़
दूसरा दिन (शनिवार) – ₹26.35 करोड़
तीसरा दिन (रविवार) – ₹36.25 करोड़
चौथा दिन (सोमवार) – ₹24.25 करोड़
पांचवां दिन (मंगलवार) – ₹25 करोड़
कुल नेट कलेक्शन (5 दिन) – ₹133.75 करोड़
अब तक की फिल्मों को पछाड़ा
5वें दिन की कमाई के आधार पर Saiyaara ने इस साल रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों जैसे Housefull 5, Red 2, Sitare Zameen Par और Sikandar को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि यह जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
ये भी पढ़े: ShahRukh Khan की ‘किंग’ शूटिंग में चोट की खबर निकली अफवाह, असली वजह आई सामने
पब्लिक रिव्यू और क्रिटिक्स दोनों का सपोर्ट
फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसके स्क्रीनप्ले, म्यूजिक और एक्टिंग की तारीफ की है। खासकर अहान पांडे की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब सराहा है। पहली बार बड़े पर्दे पर आने के बावजूद उन्होंने कमाल कर दिया है।
सैयारा क्यों बन रही है हिट?
फ्रेश जोड़ी – अहान और अनीत की कैमिस्ट्री ने लोगों को इंप्रेस किया
म्यूजिक – फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं
थ्रिल + रोमांस – एक परफेक्ट पैकेज जो यंग जनरेशन को पसंद आ रहा है
दमदार मार्केटिंग – प्री-रिलीज़ से ही फिल्म की हाइप बनी हुई थी