नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की Answer Key आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार 26 और 27 जुलाई 2025 को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने सभी प्रश्नों के उत्तर चेक कर सकते हैं और अगर कोई गड़बड़ी लगती है, तो उस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
Answer Key को डाउनलोड करने के लिए आप HSSC की वेबसाइट hssc.gov.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
1 अगस्त तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज
Answer Key में दिए गए उत्तरों से अगर आप किसी सवाल को लेकर असहमत हैं, तो आप 1 अगस्त 2025 तक objection दर्ज कर सकते हैं। हर एक सवाल पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ₹250 फीस देनी होगी। इस दौरान उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Answer Key से अपने सभी उत्तर अच्छे से मिलाएं और फिर ही आपत्ति दर्ज करें।
ऐसे दर्ज करें HSSC CET Answer Key पर आपत्ति
- सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल cet2025groupc.hryssc.com पर जाएं।
- अब “Login” पर क्लिक करें और अपनी User ID और Password दर्ज करें।
- “Raise Objection” लिंक पर क्लिक करें।
- हर सवाल के अनुसार ₹250 की फीस ऑनलाइन जमा करें।
- फिर अपना objection दर्ज करके सबमिट करें।
यहां क्लिक करें आपत्ति दर्ज करने के लिए डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट फाइनल Answer Key के आधार पर होगा घोषित
HSSC की एक्सपर्ट टीम सभी आपत्तियों की जांच करेगी और फिर एक Final Answer Key तैयार की जाएगी। इसी Final Key के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा, इसलिए जिनको भी किसी उत्तर पर शक है, वे जल्द से जल्द आपत्ति दर्ज करें।
जानिए कब और कैसे हुई थी परीक्षा
हरियाणा CET 2025 की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को राज्यभर के सेंटरों पर दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी:
- पहली शिफ्ट: सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक
यह परीक्षा Group-C पदों (Advt. 01/2025) के लिए आयोजित की गई थी।
