मारुति डिजायर की खटिया खड़ी करने 2025 में आ रही है ये Sedan Cars, जानें फीचर्स, कीमत और लॉन्च डिटेल्स

नई दिल्ली: भारत में सेडान कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। खासकर मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी कारों ने इस सेगमेंट को पॉपुलर बनाया है। अब 2025 में नई सेडान कारें बाजार में आने वाली है, जो ग्राहकों के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा देंगी।

Upcoming Sedan Cars Features

मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी कारों ने सेडान सेगमेंट को लोकप्रिय बनाया है, लेकिन अब नई कारे इस कैटेगरी में अपनी जगह बनाने जा रही है। इन कारों में आधुनिक डिजाइन, बेहतर कनेक्टविटी और आरामदायक इंटीरियर मिलेगा। हुंडई वरना फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव की उम्मीद है। हौंडा सिटी फेसलिफ्ट भी नए PF2 आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिससे क्लासिक डिजाइन के साथ नया और फ्रेश लुक देखने को मिलेगा। स्कोडा ऑक्टेविया RS और फॉक्सवेगन वर्टस फेसलिफ्ट भी अपने-अपने सेगमेंट में दमदार में एंट्री करेंगे।

ये भी पढ़े: Hybrid Cars 2025: भारत में बेस्ट माइलेज वाली टॉप Hybrid SUVs और Sedans

Upcoming Sedan Cars Performance and Engine

पावरट्रेन के मामले में इन कारों में कुछ अपडेट्स तो होंगे, लेकिन कई मोडल में मौजूदा इंजन ऑप्शंस बरकरार रहेंगे। हुंडई वरना फेसलिफ्ट में पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि हौंडा सिटी फेसलिफ्ट नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। स्कोडा ऑक्टेविया RS में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो परफॉर्मेंस लवर्स को खूब पसंद आएगा। फॉक्सवेगन वर्ट्स फेसलिफ्ट की परफॉर्मेंस भी वर्तमान मॉडल जैसी ही रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: 2025 में धूम मचाएंगी ये 3 नई CNG कारें! Skoda, Tata और Kia ला रहे है कम कीमत और दमदार माइलेज वाले धांसू मॉडल

Upcoming Sedan Cars Price in India

इन नई सेडान कारों की कीमतें भारतीय ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर रखी जाएंगी, लेकिन कुछ प्रीमियम मॉडल जैसे स्कोडा ऑक्टेविया RS की कीमत 60 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है। हुंडई वरना, होंडा सिटी और फॉक्सवेगन वर्टस जैसे मॉडल मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में मिलेंगे, जो भारत में सेडान चाहने वालों के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे। इन कारों के लॉन्च के बाद ग्राहक अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से सही सेडान चुन पाएंगे।

ये भी पढ़े: Tata Harrier EV Backseat Experience ने लोगों को किया हैरान प्रीमियम SUV में लग्जरी का नया लेवल

2025 में सेडान सेगमेंट में जबरदस्त बदलाव और नयापन देखने को मिलेगा। पुराने पसंदीदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट के साथ ही कुछ प्रीमियम कारे भी मार्किट में आएंगी। ऐसे में अगर आप नई सेडान खरीदने की सोच रहे है तो ये अपकमिंग मॉडल जरूर आपकी लिस्ट में होनी चाहिए।

Leave a Comment