नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Citroen ने एक बार फिर हलचल मचाने की कोशिश की है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक C3 का नया स्पोर्ट एडिशन लॉन्च किया है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। नई डिजाइन थीम, स्पोर्टी एक्सेंट्स और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ ये एडिशन युवाओ को खासा पसंद आ सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.23 लाख रूपये रखी गई है।
Why Sports Edition?
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से Citroen की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। मई 2025 में ब्रांड ने सिर्फ 333 यूनिट्स ही बेचीं। ऐसे में कंपनी को मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कुछ नया करने की जरुरत थी। स्पोर्ट एडिशन इसी स्ट्रेटजी का हिस्सा है, जो यूथ-केंद्रित डिजाइन और एक्स्ट्रा वेल्यू के साथ ग्राहकों को फिर से आकर्षित करने की कोशिश है।
Powertrain Performance
परफॉरमेंस के शौकीनों के लिए इस कार में दमदार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 110bhp की ताकत और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो की इस साइज की कार के लिए खासा दमदार माना जाता है। सिट्रोएन का दावा है की यह कार मात्र 10 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मेनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों ही मिलते है, जिससे ग्राहक अपनी ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से विकल्प चुन सकते है।
Design And New Add-ons
लुक्स की बात करे तो C3 स्पोर्ट एडिशन में नया ‘गार्नेट रेड’ कलर पेश किया है जो कार को और भी ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी बनाता है। साथ ही, कार पर स्पोर्ट थीम वाले स्टाइलिश डेकल्स और एक्सटीरियर एक्सेंट्स दिए गए है, जो इसे रेगुलर वेरिएंट से अलग बनाते है।
Feature Upgrades
इस स्पेशल एडिशन के साथ आपको प्रीमियम फीचर्स एक्सट्रा भी मिलते है, जो 15,000 की वेल्यू के ऑप्शनल तक किट के तहत मिलते है। इसमें डैशकैम और वायरलेस चार्जिंग पेड जैसे यूजफुल एडिशन शामिल है। इसके अलावा केबिन में स्पोर्ट थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, स्पोर्टी पैडल किट, कार्पेट मैट्स और कुशन वाली सीटबेल्ट भी दी गई है, जो पुरे एक्सपीरियंस को स्पोर्टी और कम्फर्टेबल बनाते है।
ये भी पढ़े: Mahindra की नई Hybrid Cars भारत में जल्द होंगी लॉन्च, जानें BE 6 और XUV 3XO की खास बातें
क्या यह चाल सिट्रोएन के लिए फायदेमंद होगी?
जहां एक तरफ बड़े ब्रांड्स लगातार नए-नए वैरिएंट्स और एडिशन लॉन्च कर रहे है, वहीं सिट्रोएन का यह नया स्पोर्ट एडिशन एक साहसिक कदम माना जा सकता है। बजट सेगमेंट में स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स का ऐसा कॉम्बो ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। अब देखना होगा की क्या यह एडिशन कंपनी की बिक्री को फिर से ट्रैक पर ला पता है या नहीं।