नई दिल्ली: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। बांग्लादेश की टीम अब अपनी पारी की शुरुआत कर रही थी, तभी मैदान के अंदर एक लगभग 7 फुट लम्बा सांप अचानक नजर आया। इस कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ दोनों थोड़े घबराए भी दिखे।
सांप को मैदान से बाहर निकलने में ग्राउंड स्टाफ ने दिखाई काबिलियत
मुकाबले के तीसरे ओवर के दौरान, जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तभी कैमरों की नजर एक रेंगते हुए सांप पर पर पड़ी। फिल्ड अंपायर ने तुरंत खेल रोक दिया। वहीं स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ ने फुर्ती दिखाते हुए सांप को सुरक्षित तरीके से मैदान से बाहर निकाला। इसके बाद मैच फिर से शुरू हुआ।
ये भी पढ़े: एजबेस्टन टेस्ट में Rishabh Pant तोड़ सकते है विराट कोहली का रिकॉर्ड, जानिए कैसे होगा ये बड़ा कारनामा
श्रीलंका में पहले भी कई बार मैच के दौरान मैदान पर सांप दिखने की घटनांए सामने आ चुकी है, जो की यहां की जलवायु और प्राकृतिक वातावरण की वजह से आम बात है।
यह VIDEO देखें
श्रीलंका ने जीता पहला मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.2 ओवर में 244 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने शुरुआत अच्छी की और 2 विकेट गिरने के बाद 100 रन तक पहुंच गए। लेकिन इसके बाद टीम ज्यादा समय टिक नहीं पाई और 167 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से वानिंदू हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि कामिन्दु मेंडिस ने 3 विकेट झटके।
ये भी पढ़े: Team India के खिलाफ ये अंग्रेज बल्लेबाज कर सकता है बड़ा कारनामा, 3000 रन पुरे करने की दहलीज पर
इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अगला वनडे मैच इसी मैदान पर जुलाई को खेला जाएगा।