भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई के बाद ससुराल में हुआ शाही स्वागत, देखें वायरल वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी सांसद प्रिय सरोज ने हाल ही में अपनी सगाई की खुशखबरी सभी के बीच साझा की। यह खास मौका लखनऊ के एक होटल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जहां न केवल परिवार के लोग बल्कि कई नामी क्रिकेटर और नेता भी मौजूद रहे। अब सगाई के बाद रिंकू सिंह अपनी ससुराल पहुंचे है, जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया, जिसकी वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Engagement Ceremony Highlights

रिंकू सिंह और प्रिय सरोज की रिंग सेरेमनी 8 जून को हुई थी। इस समारोह में UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत लगभग 20 सांसद शामिल हुए है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और क्रिकेटर पियूष चावला, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों ने भी इस ख़ुशी के मौके पर अपनी मौजुदगी दर्ज कराई। खास बात यह रही की इस भावुक मौके पर प्रिय सरोज भी काफी भावुक नजर आई।

ये भी पढ़े: WTC 2025: टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा, खुल गई कंगारुओं की पोल

Rinku Singh’s Warm Welcome at in-Laws’ Home

सगाई के बाद रिंकू सिंह जब अपने ससुराल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वगय किया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे ही वह पहुंचे, सबसे पहले उनका तिलक लगाया गया और फिर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया गया। अंदर जाते वक्त भी उन फूलो की बरसात होती रही। इस दौरान रिंकू का चेहरा ख़ुशी और गर्व से झलक रहा था, जो इस ने सफर की शुरुआत को दर्शाता है।

ये भी पढ़े: IPL में फ्लॉप रहे खिलाड़ी ने MLC में खेली ताबड़तोड़ पारी, 11 छक्के जड़कर मचाया तहलका

Rinku Singh’s International Cricket Performance

अगर हम रिंकू के क्रिकेट प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने अपने करियर में कई प्रभावशाली पारी खेली है। वनडे में उन्होंने दो मैचो की दो पारियो में 27.50 की औसत से कुल 55 बनाए है, और उनका स्ट्राइक रेट 134.14 का रहा है। वही टी-20 में उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली है, जिसमे उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 69 रन है।

Leave a Comment