नई दिल्लीः मध्य प्रदेश की बहनों के लिए आज का दिन काफी खास रहा। लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त आज यानी 23 जून को 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन जिले के नलवा गांव से इस रकम को एक साथ जारी किया।
खाते में आए 1250 रुपये, 1500 की उम्मीद करने वालों को करना होगा थोड़ा इंतजार
इस बार लोगों को उम्मीद थी कि रक्षाबंधन का शगुन भी मिलेगा और खाते में 1500 रुपये आएंगे। लेकिन फिलहाल केवल ₹1250 ही ट्रांसफर किए गए हैं। सरकार की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि रक्षाबंधन के 250 रुपये अगस्त में अलग से भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़े: लाड़ली बहना योजना: अगस्त में बहनों को मिलेगा ₹1500, रक्षाबंधन से पहले आएगी नई किस्त
जानें किन योजनाओं का पैसा आज ट्रांसफर हुआ
लाड़ली बहना योजना – 1.27 करोड़ महिलाओं को ₹1503.14 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 56.74 लाख हितग्राहियों को ₹340 करोड़ मिले।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – 30 लाख से ज्यादा महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए ₹46.34 करोड़ की राशि मिली।
अगस्त में मिलेगा रक्षाबंधन का शगुन
रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त 2025 को है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि त्योहार से पहले ही महिलाओं के खाते में ₹1500 ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, जिसमें ₹1250 नियमित किस्त और ₹250 रक्षाबंधन का शगुन होगा।
इसके बाद:
सितंबर और अक्टूबर में फिर से ₹1250 ही मिलेंगे।
नवंबर से हर महीने ₹1500 की किस्त मिलने लगेगी।
ये भी पढ़े: Haryana High Court Stenographer Admit Card 2025 जारी, ऐसे करें sssc.gov.in से डाउनलोड
लाड़ली बहनों के लिए 5000 रुपये तक की कमाई का मौका
मध्य प्रदेश सरकार ने अब लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। अगर कोई महिला रेडीमेड गारमेंट यूनिट या फैक्ट्री में काम करने का इच्छुक है और रजिस्ट्रेशन कराती है, तो उसे सरकार हर महीने अतिरिक्त ₹5000 तक की आर्थिक सहायता देगी।
यह योजना लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को कमाई का जरिया देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए शुरू की जा रही है।
नए रजिस्ट्रेशन पर स्थिति
वर्तमान में लाड़ली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन बंद हैं। 2023 से ही राज्य सरकार ने नए रजिस्ट्रेशन को रोक रखा है और अब तक इस पर कोई नया अपडेट नहीं आया है।