इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ इन भारतीय कप्तानों ने जड़ा है टेस्ट शतक, Shubman gill के पास इस लिस्ट में नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में मैदान पर उतरने जा रही है और इस बार कप्तानी की कमान संभालेंगे युवा बल्लेबाज Shubman gill. 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचो की सीरीज की शुरुआत होगी। इस दौरे पर गिल के पास बल्ले से खास इतिहास रचने का शानदार मौका है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या वह इंग्लैंड के में टेस्ट शतक जड़ने वाले चुनिंदा भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो पाएंगे?

Indian Captains’ Test Centuries in England

शुभमन गिल से पहले सिर्फ चार भारतीय कप्तानों ने इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट शतक जड़ा है। यह उपलब्धि बहुत कम खिलाड़ियों को मिली है और इसका कारण वहां की चुनौतीपूर्ण पिचें और गेंदबाजी के अनुकूल माहौल है। आइए जानें किन-किन दिग्गज भारतीय कप्तानों ने इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी ठोकी है।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती, क्या टूटेगा 39 साल का सूखा?

Mansoor Ali Khan Pataudi’s Historic Knock

भारत के नवाब और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने सबसे पहले यह कारनामा किया था। साल 1967 में लीड्स के मैदान पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 148 रनों की जोरदार पारी खेली थी। वह पहले भारतीय कप्तान थे जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ा।

Azharuddin Ends 23-Year Drought

पटौदी के बाद भारतीय कप्तानों को शतक के लिए 23 साल लम्बा इन्तजार करना पड़ा। फिर आए मोहम्मद अजहरुद्दीन, जिन्होंने 1990 के इंग्लैंड दौरे पर दो शतक जड़े। लॉर्ड्स में 121 रन और मैनचेस्टर में 179 रनों की पारी खेलकर उन्होंने यह लंबा सूखा खत्म किया। उस दौर में उनकी बैटिंग स्टाइल और टेम्परामेंट की जमकर तारीफ़ हुई थी।

ये भी पढ़े: WTC में भारत की लाज बचा गया ये बल्लेबाज, जानिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

Sourav Ganguly Joins the List in 2002

‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 2002 में इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने भी लीड्स में ही शानदार 128 रनों की पारी खेली थी। यह पारी भारतीय फैंस के लिए काफी खास थी क्योंकि टीम इंडिया ने उस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड पर दबाव बनाया था।

Kohli’s Double Delight in 2018

2018 के टेस्ट दौरे के लिए विराट कोहली का नाम टेस्ट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। उस सीरीज में उन्होंने बतौर कप्तान दो टेस्ट (बर्मिंघम में 149 और नॉटिंघम में 103) शतक लगाए। कोहली का इंग्लैंड में प्रदर्शन उनके आलोचकों को करारा जवाब था और उन्होंने दिखाया की क्लास क्या होता है।

ये भी पढ़े: WTC 2025: टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा, खुल गई कंगारुओं की पोल

Shubman Gill’s Golden Opportunity in 2025

अब बारी है शुभमन गिल की, जो पहली बार भारत की टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे। इंग्लैंड की चुनौती आसान नहीं है, लेकिन गिल के पास अनुभव है, आत्मविश्वास है और सबसे अहम चीज उनके पास एक मजबूत टेक्निक है। अगर वह बल्ले से धमाल मचाते है, तो वह इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सकते है। सात साल हो चुके है जब आखिरी बार किसी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में शतक लगाया था। क्या गिल इस सूखे को खत्म करेंगे?

शुभमन गिल के पास न सिर्फ कप्तानी में एक नई शुरुआत करने का मौका है बल्कि उनके पास इतिहास रचने का भी एक सुनहरा अवसर है। अगर वह इस दौरे पर शतक लगा देते है, तो वह न सिर्फ आंकड़ों में बल्कि फैंस के दिलों में भी खास जगह बना लेंगे। अब देखना ये है की क्या वह इन महान कप्तानों की लिस्ट में अपनी जगह बना पाते है

Leave a Comment