Hyundai Electric Compact SUV: म्यूनिख मोटर शो में दिखेगा नया इलेक्ट्रिक मॉडल, जानें फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

नई दिल्लीः भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और हुंडई इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती। कंपनी अब एक नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही ग्लोबली पेश किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस SUV को सबसे पहले सितंबर में होने वाले Munich Motor Show 2025 में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर दिखाया जा सकता है।

किस सेगमेंट में होगी नई इलेक्ट्रिक SUV?

जानकारी के मुताबिक, ये SUV हुंडई की मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइनअप में Inster EV और Kona EV के बीच की जगह भरेगी। यह उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है, जो स्पेस के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन की तलाश कर रहे हैं।

नई SUV का साइज यूरोप में बिकने वाली Hyundai Bayon के बराबर हो सकता है, जो i20 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस SUV को “Ioniq 2” के नाम से भी बाजार में उतारा जा सकता है, हालांकि इस नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़े: 2025 Bajaj Pulsar NS400Z भारत में हुई लॉन्च: मिले 43HP पावर, 157 Kmph टॉप स्पीड, जानें कीमत और फीचर्स

Kia EV2 वाला प्लेटफॉर्म, मिलेगा नया टेक्नोलॉजी फीचर

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह SUV Kia EV2 के साथ आर्किटेक्चर शेयर करेगी। यह E-GMP प्लेटफॉर्म के छोटे वर्जन पर आधारित हो सकती है, जिसमें सिंगल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। ये सेटअप खासतौर पर शहरों में चलने के लिए बेहतर माना जाता है और बैटरी एफिशिएंसी भी अच्छी रहती है।

सबसे खास बात यह है कि यह SUV Hyundai Pliós Connect को सपोर्ट करने वाली पहली गाड़ी हो सकती है। यह कंपनी का एंड्रॉयड ऑटोमोटिव-बेस्ड नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था।

डिजाइन होगा प्रीमियम, लेकिन सिंपल

नई SUV में ड्यूल स्क्रीन सेटअप की बजाय एक बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जो बिल्कुल Tesla और कुछ चीनी ब्रांड्स के डिजाइन से मिलती-जुलती हो सकती है। हालांकि अभी इसके स्टाइलिंग एलिमेंट्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

कंपनी का फोकस अब ऐसे डिजाइनों पर है जो फिजिकल बटन की बजाय ज्यादा डिजिटल, लेकिन यूज़र फ्रेंडली हों। मतलब, डैशबोर्ड पर अब कम बटन और ज्यादा स्मार्ट कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़े: Mahindra XUV 3XO REVX भारत में हुई लॉन्च, कीमत शुरू 8.94 लाख रुपये से जानें फीचर्स व इंजन डिटेल्स

भारत में क्या होंगे इसके प्लान्स?

जहां तक भारत की बात है, हुंडई इस साल के आखिर तक नई जनरेशन की Hyundai Venue लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा, Inster EV पर आधारित एक इलेक्ट्रिक SUV को भी 2026 तक भारत में लाए जाने की तैयारी चल रही है।

इसके अलावा कंपनी Grand i10 Nios और Venue जैसे लोकप्रिय मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। हो सकता है कि इन सभी अपडेट्स की झलक हमें म्यूनिख मोटर शो में देखने को मिले।

Leave a Comment