IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट 99 पर नाबाद, नितीश रेड्डी के दो झटकों से शुरुआती संकट में इंग्लैंड

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। इस मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, और यहां का हर मैच खास होता है। पहले दिन का खेल इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और भारत के युवा गेंदबाज नितीश कुमार रेड्डी के नाम रहा।

जो रूट रह गए 1 रन से शतक से दूर

इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी बात ये रही कि जो रूट 99 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने 191 गेंदों में 9 शानदार चौकों की मदद से ये पारी खेली। अब जो रूट को अपने शतक के लिए अगले दिन का इंतज़ार करना होगा, क्योंकि दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए थे। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स 102 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ये भी पढ़े: IND vs ENG 3rd Test 2025: लॉर्ड्स में आज से शुरू तीसरा टेस्ट, जानें मौसम, पिच रिपोर्ट और Playing 11

भारत के लिए नितीश रेड्डी ने मचाया धमाल

टीम इंडिया की ओर से शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, लेकिन सबसे बड़ा झटका इंग्लैंड को नितीश रेड्डी ने दिया। पारी के 14वें ओवर में जब पहली बार रेड्डी गेंदबाजी करने आए, तो उन्होंने एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट (23) और जैक क्रॉली (18) को आउट कर दिया।

इस दमदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड का स्कोर 44 रन पर दो विकेट हो गया और भारत को शुरुआती बढ़त मिल गई।

रूट-पोप की साझेदारी ने इंग्लैंड को संभाला

इंग्लैंड की पारी उस समय संकट में थी, लेकिन जो रूट और ओली पोप ने तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को फिर से स्थिर किया। ओली पोप हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और 44 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद हैरी ब्रूक भी सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने।

ये भी पढ़े: Australia के अनोखे बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाज का अचानक हुआ निधन, क्रिकेट जगत शोक में डूबा

भारत का लक्ष्य: दूसरे दिन इंग्लैंड को जल्द समेटना

अब भारत की कोशिश रहेगी कि दूसरे दिन जल्दी-जल्दी विकेट लेकर इंग्लैंड को 300 से पहले आउट करे, ताकि मैच में पकड़ बनाई जा सके। नितीश रेड्डी का आत्मविश्वास और बुमराह-सिराज की रफ्तार टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Leave a Comment