Chandra Barot Don Director Death: बॉलीवुड ने खोया ‘डॉन’ का ओरिजिनल डायरेक्टर

नई दिल्लीः बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। 1978 में आई सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के ओरिजिनल डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने रविवार, 20 जुलाई की सुबह अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उम्र से जुड़ी कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

चंद्र बरोट के निधन की खबर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्ममेकर फरहान अख्तर, जिन्होंने 2006 में ‘डॉन’ को नए अंदाज़ में बनाया था और इसे एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइज़ी के तौर पर खड़ा किया, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर कीं।
फरहान ने इंस्टाग्राम पर लिखा –

“ये सुनकर बेहद दुख हुआ कि ओरिजिनल डॉन के डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी फैमिली के लिए मेरी दिल से संवेदनाएं।”

कौन थे चंद्र बरोट?

चंद्र बरोट सिर्फ ‘डॉन’ के डायरेक्टर नहीं थे, बल्कि उन्होंने कई शानदार फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था। उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’, ‘यादगार’, और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों में भी योगदान दिया। इसके अलावा वो कुछ बंगाली फिल्मों में भी एक्टिव रहे।

हालांकि, खुद चंद्र बरोट भी मानते थे कि उन्हें लोग हमेशा अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ के लिए ही याद रखेंगे। और सही भी है, क्योंकि उस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई।

शाहरुख वाली ‘डॉन’ पर क्या बोले थे चंद्र बरोट?

जब साल 2006 में फरहान अख्तर ने ‘डॉन’ को दोबारा बनाने का फैसला किया और शाहरुख खान को लीड रोल में कास्ट किया गया, तब चंद्र बरोट ने इस पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया था।

एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था –

“जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ डॉन बनाई थी, तब मुझे मीडिया का इतना ध्यान नहीं मिला। लेकिन वक्त के साथ फिल्म कल्ट बन गई। फरहान ने इसे दोबारा बनाया, ये देखकर बहुत खुशी हुई। ऐसा लगा जैसे मेरे काम को इतने सालों बाद आखिरकार सराहा गया।”

1978 की ‘डॉन’ थी आइकॉनिक

चंद्र बरोट द्वारा डायरेक्ट की गई 1978 की ‘डॉन’ फिल्म न सिर्फ एक्शन बल्कि अपने पावरफुल डायलॉग्स के लिए भी फेमस रही। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण जैसे दिग्गज कलाकारों ने जान डाल दी थी।

इस फिल्म की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी और ये फिल्म उस दौर में भी जबरदस्त हिट रही थी। करीब 50 साल बाद भी इस फिल्म की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है।

Leave a Comment