IND vs ENG : चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी अचानक बाहर

IND vs ENG : टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त ली है और ऐसे में टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति है। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर  (Manchester Test ) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया का एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गया है। बता दें कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (IND vs ENG) के लिए मैच विनर माना जाता है।

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) चोट के चलते बाहर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी रविवार को जिम ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। ख़बरों के मुताबिक उनके घुटने में चोट लगी है और इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसकी रिपोर्ट से रेड्डी का आगे खेल पाना संभव नहीं है। स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश रेड्डी की चोट गंभीर है। घुटने का लिंगाफ्रेंट फैक्चर हो गया है, जिसे ठीक होने में वक्त लगेगा और ऐसे में वह पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं।

                 ये भी पढ़े:  लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट 99 पर नाबाद, नितीश रेड्डी के दो झटकों से शुरुआती संकट में इंग्लैंड

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले चोटिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी

इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल होने वाले नीतीश रेड्डी तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए थे। उनका भी चौथे टेस्ट में खेल पाना मुश्किल है। बर्मिघम टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह भी चोट के चलते बाहर रहने वाले हैं।

टीम में कौन लेगा स्टार ऑलराउंडर की जगह (IND vs ENG)

नीतीश कुमार रेड्डी के बाहर होने के बाद चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में उनकी जगह लेने के लिए दो खिलाड़ी दावेदार होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल ठाकुर हैं। हालांकि टीम इंडिया में संकट में फंसी है कि रेड्डी के साथ-साथ अर्शदीप सिंह और आकाश भी चोटिल हुए हैं। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती रहने वाली है।

Leave a Comment