नई दिल्ली : विश्व भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आ रहे हैं। अब नए टूल Baby Grok का ऐलान हुआ है। AI का पिछले कुछ समय में तेजी से विकास हुआ है। यही नहीं एआई की पहुंच अब हर वर्ग और हर क्षेत्र तक हो गई है। साथ ही अब AI की पहुंच बच्चों तक होने जा रही है, जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या बच्चों का बचपन छिन सकता है ? स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk ) ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है, उन्होंने अपने AI चैटबॉट ग्रॉक का बच्चों के लिए एक खास वर्चन लॉन्च की घोषणा की है, इसका नाम बेबी ग्रोक (Baby Grok ) रखा गया है।
क्या है Baby Grok ?
दुनिया के अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही में यह घोषणा की है कि उनकी कंपनी xAI जल्द ही एक नया ऐप लॉन्च करने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर लिखा, हम बेबी ग्रोक बना रहे हैं, जो बच्चों के लिए अनुकूल कंटेट पर आधारित होगा। बेबी ग्रोक की घोषणा के बाद लोगों में इसको लेकर उत्सुकता है और सोशल मीडिया पर लोगों की अलग- अलग इसको लेकर प्रतिक्रिया भी आने लगी है। एक यूजर ने लिखा, अब ये परिवार का पसंदीदा बनेगा। दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत जरूरी था ये, अब मुझे बच्चों को Chatgpt से दूर रखने की जरूरत नहीं पडे़गी।
We’re going to make Baby Grok @xAI, an app dedicated to kid-friendly content
— Elon Musk (@elonmusk) July 20, 2025
Grok कब हुआ था लॉन्च
एलन मस्क की ओर से Grok चैटबॉट को 2023 में लॉन्च किया गया था और यह Chatgpt, Google, Gemini और Meta LIama जैसे एआई टूल्स को टक्कर देने के लिए लगाया गया था। हाल ही में ग्रोक की आलोचना भी हुई है क्योंकि यह यूजर्स की डिमांड पर आपत्तिजनक या अभद्र भाषा में जवाब दे सकता है। ऐसे में जब बच्चे भी इस तरह के टूल्स इस्तेमाल करने लगे तो इसकी और ज्यादा आलोचना हुई। यही वजह है कि एलन मस्क अब एक ऐसा टूल ला रहे हैं, जो किड्स फ्रेंडली होगा।
ये भी पढ़े: OnePlus Pad 3 सितंबर में होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8 Elite और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Baby Grok की खासियत
नया बेबी ग्रोक ऐप बच्चों को सुरक्षित, एजुकेशन और एंटरनेटिंग एक्सपीरियंस देगा। साथ ही इस ऐप में सिर्फ बच्चों के लिए ही चीजें होंगी। इसके अलावा नए बेबी ग्रोक ऐप से बच्चों को पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। साथ में बच्चे इस ऐप के जरिए खेल-खेल में काफी कुछ सीख सकते हैं। यह बेबी ग्रोक बच्चों को गंदे कंटेट से भी दूर रखेगा। हालांकि देखना होगा कि एलन मस्क इसे कब तक लॉन्च करते हैं। अगर यह AI टूल बच्चों के लिए कारगार साबित होता है तो इससे माता-पिता की टेंशन भी दूर हो जाएगी।