नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड (IND VS ENG ) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि इस मैदान पर टीम इंडिया ने 89 साल से जीत की तलाश कर रही है। टीम इंडिया के सामने चुनौतियां हैं। हालांकि एक बड़ा सवाल यह है कि इस मैच के तहत पिच कैसी मिलेगी ?
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी अचानक बाहर
IND VS ENG : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कैसी मिलेगी पिच
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच की बात करें तो खतरनाक उछाल देखने को मिलता रहा है। यहां की पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। लेकिन यहां बल्लेबाजों का भी जलवा रहा है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 324 है। इस मैदान पर हासिल किया गया सर्वाच्च लक्ष्य 294 रन है, जो इंग्लैंड ने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें दमदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के तहत मौसम बड़ी भूमिका निभाएगा क्योंकि बारिश के भी आसार हैं।
📍 Manchester #TeamIndia have arrived for the 4th #ENGvIND Test 👌👌 pic.twitter.com/vS6fxEoEAq
— BCCI (@BCCI) July 20, 2025
IND VS ENG : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान के आंकड़े
ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 85 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते हैं। यहां 36 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। मैदान पर सर्वाच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, उसने इंग्लैंड के खिलाफ 1964 में 8 विकेट पर 656 रन बनाए थे। वहीं यहां सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम ही दर्ज है। भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में 58 रन बनाए थे।
IND VS ENG : मैनचेस्टर में दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के इस मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड का जलवा रहा है, लेकिन टीम इंडिया का भयानक रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने यहां अब तक 84 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मैच में जीत मिली है। इंग्लैंड को सिर्फ 15 मैच में यहां हार मिली है। उसने यहां 35 मैच ड्रॉ कराए हैं। भारत ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में उसे हार मिली है। इसके अलावा 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया को यहां पहली जीत की तलाश रहने वाली है।
टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच
इंग्लैंड ने मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त ली है। इस वजह से टीम इंडिया के लिए चौथे टेस्ट मैच के तहत करो या मरो की जंग रहने वाली है। टीम इंडिया को अगर चौथे टेस्ट मैच में हार मिलती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी। गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सिर्फ सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी। पहले और तीसरे मैच में भारत को हार नसीब हुई थी।