Rajasthan JET Result 2025: रिजल्ट अब 31 जुलाई को होगा जारी, जानें काउंसलिंग डेट और एडमिशन प्रोसेस

नई दिल्लीः : राजस्थान JET परीक्षा 2025 का रिजल्ट एक बार फिर टाल दिया गया है। जिन उम्मीदवारों की नजर रिजल्ट पर टिकी थी, उनके लिए राहत की बात ये है कि अब नया रिजल्ट डेट 31 जुलाई 2025 तय किया गया है। ये जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जारी नोटिस के जरिए दी गई है।

परीक्षा कब हुई थी?

राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) का आयोजन 29 जून 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुआ था। तब से लाखों छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे।

किन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन?

JET क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालयों में UG और PG कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। ये कोर्सेज हैं:

  • B.Sc (Hons) Agriculture
  • Horticulture
  • Forestry
  • Food Nutrition & Dietetics
  • Community Science
  • Fisheries Science
  • Dairy Technology
  • Food Technology

सिर्फ इतना ही नहीं, JET स्कोर का इस्तेमाल Pre-PG और PhD एडमिशन के लिए भी किया जाएगा।

ये भी पढ़े: लाडली बहना योजना: महाराष्ट्र में सरकार ने रोकी लाभार्थियों की जांच, जानिए क्या है बड़ी वजह

रिजल्ट के बाद क्या होगा?

रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाया जाएगा।

राजस्थान JET स्कोरकार्ड में ये जानकारी होगी:

  • उम्मीदवार का नाम
  • आवेदन संख्या
  • कैटेगरी
  • प्राप्त कुल अंक
  • क्वालिफाई स्टेटस

महत्वपूर्ण: रिजल्ट और काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलती रहेंगी, इसलिए उसे नियमित चेक करते रहें।

Leave a Comment