नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast भारत में अपने नए VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs लेकर आ रही है। फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च होने वाली ये गाड़िया भारतीय EV मार्केट में नए विकल्प के तौर पर उभरेंगी। जानिए क्या खासियतें है इन SUVs में और क्या है इन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी।
VinFast VF6-VF7 Features
VinFast के VF6 और VF7 दोनों ही 5-सीटर इलेक्ट्रिक SUVs है, जो 75.3 kWh की बैटरी पैक के साथ आती है। कंपनी के अनुसार, ये गाड़ियां एक बार चार्ज करने पर लगभग 450 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। VF7 मॉडल के दो वेरिएंट मिलेंगे, सिंगल मोटर फ्रंट-व्हील ड्राइव जो 201 bhp की पावर और 310 Nm टॉर्क देता है, और डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट जो 348 की पावर और 500 Nm टॉर्क प्रदान करता है। दोनों SUVs में लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलते है, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाते है।
ये भी पढ़े: Honda के इस स्कूटर की भारत में वापसी, दमदार लुक और स्मार्ट फीचर्स से मचाएगा धूम
इंफोटेनमेंट के लिए VF6 में 15-इंच और VF7 में बड़ा 15.6-टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।VF7 के वेरिएंट में हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ ऐडजस्टेबल सीटें भी मिलती है, जिनमे ऑप्शनल लाउंज सीट का भी विकल्प है, जो लम्बे सफर को आरामदायक बनाती है।
VinFast VF6-VF7 Performance & Battery
इन SUVs में DC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे बैटरी को 10 से 70 प्रतिशत तक केवल 35 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। यह फीचर भारतीय EV यूजर्स के लिए खासा उपयोगी रहेगा क्योकि शहरो में सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
विनफास्ट फिलहाल मुंबई और अन्य बड़े शहरों में VF6 और VF7 की रियाल-वर्क टेस्टिंग कर रही है ताकू यह देखा जा सके की ये गाड़ियां भारत के विभिन्न इलाके और चार्जिंग नेटवर्क के साथ कितनी बेहतर तालमेल बिठा पाती है।
VinFast VF6-VF7 Price in India
कंपनी ने अभी भारत में इन SUVs के आधिकारिक दामों का खुलासा नही किया है, लेकिन अनुमान है की VF6 और VF7 की कीमत भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी स्तर पर रखी जाएगी। फेस्टिव सीजन के आस-पास लॉन्च के साथ, विन्फ्रास्ट ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव के लिए देश भर के बड़े मॉल्स में इन मॉडलों की प्रदर्शनी भी करा रही है।
दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक, गुरुग्राम के एम्बियंस मॉल, लखनऊ, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, कोच्चि, हैदराबाद, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, जैसे शहरों में ग्राहक इन इलेक्ट्रिक SUVs को करीब से देख और समझ सकते है।
ये भी पढ़े: Bajaj Chetak 3001 भारत में लॉन्च हुआ, सिर्फ ₹99,990 में मिलेगी 127KM रेंज और दमदार फीचर्स
VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs भारतीय EV मार्किट में ताजा हवा का झौका साबित हो सकती है। आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ ये गाड़ियां युवाओ और परिवार दोनों के लिए दिलचस्प विकल्प होंगी, अगर आप इलेक्ट्रिक कार में निवेश करने की सोच रहे है, तो VinFast के ये मॉडल जरूर देखे।