नई दिल्ली: अगर आपने MP Board की 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी, तो अब इंतजार खत्म हो चुका है! मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने MP Board 10th Supplementary Result 2025 आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब तुरंत अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।
बोर्ड ने इस साल 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 के बीच आयोजित की थी। रिजल्ट की लिंक एक्टिव हो चुकी है, और स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना स्कोर देख सकते हैं।
ऐसे करें MP Board 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 चेक
- सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “High School Certificate Supplementary Exam Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें।
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
- यहीं से आप रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़े: Rajasthan JET Result 2025: रिजल्ट अब 31 जुलाई को होगा जारी, जानें काउंसलिंग डेट और एडमिशन प्रोसेस
ओरिजिनल मार्कशीट कैसे और कब मिलेगी?
फिलहाल स्टूडेंट्स केवल डिजिटल कॉपी ही डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन परेशान न हों, आपकी ओरिजिनल मार्कशीट कुछ ही दिनों में आपके स्कूल भेज दी जाएगी। वहां से आप अपने क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क कर के उसे प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफिशियल अपडेट्स पर रखें नजर
बोर्ड से जुड़ी हर जरूरी सूचना और अपडेट्स के लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो समय-समय पर MPBSE की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
पिछले रिजल्ट की झलक
आपको याद दिला दें कि MP Board ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 6 मई 2025 को घोषित किया था। इस साल हाई स्कूल (10वीं) में 76.42%, जबकि 12वीं में 74.48% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। 10वीं में प्रज्ञा और 12वीं में प्रियल टॉपर रहीं।