Fish Venkat Death: तेलुगू एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन, किडनी ट्रांसप्लांट न हो पाने से गई जान

नई दिल्लीः तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद भावुक करने वाली खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर फिश वेंकट अब हमारे बीच नहीं रहे। 18 जुलाई को उन्होंने हैदराबाद के PRK अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनकी उम्र महज 53 साल थी और बीते कुछ महीनों से वो किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

इलाज के लिए तरस गए फिश वेंकट

बताया जा रहा है कि वेंकट लंबे वक्त से डायलिसिस पर थे और डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वो अपना इलाज समय पर नहीं करवा सके। एक्टर को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। इलाज के दौरान उन्हें कोई किडनी डोनर भी नहीं मिल पाया।

फिश वेंकट की बेटी श्रावंथी ने पब्लिक से आर्थिक मदद की अपील की थी क्योंकि इलाज के लिए करीब 50 लाख रुपये की ज़रूरत थी। हालांकि, फिल्मी दुनिया के कुछ स्टार्स जैसे पवन कल्याण और विश्वक सेन ने उनकी मदद भी की, लेकिन वक्त रहते सही इलाज ना मिलने के चलते उनका निधन हो गया।

पर्दे का हंसता चेहरा, निजी ज़िंदगी में संघर्ष

वेंकट की ज़िंदगी जितनी फिल्मों में हंसी से भरी दिखी, उतनी ही तकलीफों से उनकी असली ज़िंदगी भरी रही। आर्थिक तंगी, गंभीर बीमारी और मेडिकल खर्चों का बोझ उन्होंने चुपचाप सहा। उनके करीबी बताते हैं कि अगर सही समय पर इलाज मिल जाता, तो शायद आज वो हमारे बीच होते।

फिल्मों में ऐसे बनाई अपनी जगह

1971 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में जन्मे फिश वेंकट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से की थी। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ज़्यादातर में उन्होंने सहायक और कॉमेडी किरदार निभाए। कई फिल्मों में वो विलेन के रोल में भी नजर आए।

उनकी फेमस फिल्मों में ‘गब्बर सिंह’, ‘डीजे टिल्लू’ और ‘अधूर’ शामिल हैं। दर्शकों को उनके अभिनय की सादगी, टाइमिंग और एक्सप्रेशन हमेशा याद रहेंगे।

फैंस को गमगीन कर गई यह खबर

फिश वेंकट के निधन से उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। उन्होंने भले ही हमें अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके निभाए गए किरदार हमेशा जिंदा रहेंगे।

Leave a Comment