नई दिल्ली: भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त की कहानी पर बनी माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कन्नप्पा’ इस साल की मोस्ट चर्चित साउथ मूवीज़ में से एक रही। एक तरफ जहां लोगों को फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं, वहीं रियलिटी में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब फैंस का ध्यान इसके OTT रिलीज पर टिका है, लेकिन यहां भी मामला थोड़ा अटका नजर आ रहा है।
कब और कहां आएगी OTT पर ‘कन्नप्पा’?
‘कन्नप्पा’ को 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म तेलुगु भाषा में बनी और इसे हिंदी समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया। इस मूवी का सीधा मुकाबला काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ से हुआ, जहां ‘कन्नप्पा’ थोड़ा फीका पड़ गया।
हालांकि, OTT रिलीज की उम्मीद लगाए बैठे दर्शकों के लिए खबर ये है कि 25 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने की बात सामने आई थी – लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के दूसरे हफ्ते में इसे Amazon Prime Video पर रिलीज किया जा सकता है।
ध्यान रहे: अब तक प्लेटफॉर्म या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
ये भी पढ़े: War 2 Trailer: ऋतिक रोशन Vs जूनियर एनटीआर की देशभक्ति भरी जंग, क्या टूटेगा राजामौली श्राप?
क्या रही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस?
फिल्म की स्टारकास्ट काफी दमदार रही – विष्णु मांचू के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाया है। इसके बावजूद फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
- India Box Office Collection: लगभग ₹32 करोड़
- Worldwide Gross Collection: ₹45 करोड़
जबकि फिल्म का बजट इससे कहीं ज्यादा था, इसलिए इसे कॉमर्शियल सक्सेस नहीं माना जा सकता।
डायरेक्शन और रिस्पॉन्स कैसा रहा?
डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने पौराणिकता को दिखाने की कोशिश तो की, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में दम नहीं था।
ऑडियंस और क्रिटिक्स का रिस्पॉन्स मिक्स रहा ना बहुत अच्छा, ना बहुत खराब।