Apple Mac Mini M4 भारत में हुआ सस्ता, अब सिर्फ ₹49,999 में मिल रहा है दमदार डेस्कटॉप

नई दिल्लीः अगर आप एक छोटा लेकिन पॉवरफुल डेस्कटॉप कंप्यूटर दंड रहे है, तो Apple का नया Mac Mini आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है। अब इसमें Apple की लेटेस्ट M4 चिप लगी हुई है, और सबसे अछि बात यह है की अब यह भारत में बरी छूट के साथ उपलब्द है। Amazon पर सही बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर इसे सिर्फ ₹49,999 में खरीदा जा सकता है। जानिए क्या है इसकी खासियत, क्या मिल रहा है ऑफर में और क्यों ये आपके अगले कंप्यूटर की लिस्ट में होना चाहिए।

Apple Mac Mini M4 Features

Apple ने Mac Mini को ओक्टोबेर 2024 में अपने नए M4 चिप के साथ लांच किया था। यह 3nm प्रोसेसर तकनीक पर बना है, जो पहले से ज्यादा तेज़ और पावरफुल है। M4 चिप में 10 CPU कोर और 10 GPU कोर दिए गए हैं, जिससे भारी-भरकम टास्क भी आसान हो जाते हैं। इसमें हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग और 16-कोर का न्यूरल इंजन भी है, जो Apple Intelligence जैसे स्मार्ट फीचर्स को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े: OnePlus 13 पर ₹5000 की छूट 50MP कैमरा और 100W चार्जिंग के साथ धमाकेदार ऑफर शुरू जानें डिटेल्स

आप एक साथ तीन एक्सटर्नल डिस्प्ले भी इसमें कनेक्ट कर सकते हैं, जो इसे प्रोफेशनल यूज़र्स के लिए भी बेस्ट बनाता है। Apple का ये डेस्कटॉप मल्टीटास्किंग, वीडियो एडिटिंग और AI बेस्ड कामों के लिए एक शानदार विकल्प है।

Apple Mac Mini M4 Camera And Battery

चूंकि ये एक डेस्कटॉप कंप्यूटर है, इसमें कैमरा और बैटरी नहीं दी गई है। लेकिन इसमें शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स जरूर मिलते हैं जो इसे और ज्यादा पावरफुल बनाते हैं।

इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 सपोर्ट मिलता है। साथ ही आपको मिलते हैं तीन Thunderbolt 4 पोर्ट्स, दो USB-C पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक। डिवाइस का साइज़ भी कॉम्पैक्ट है। सिर्फ 127x127x49.7mm और वजन सिर्फ 0.67 किलो है, यानी आप इसे आराम से कहीं भी रख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Oppo K13 Turbo जल्द करेगा एंट्री: मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा

Apple Mac Mini M4 Price

अगर कीमत की बात करें, तो Apple Mac Mini M4 चिप के साथ लॉन्चिंग के वक्त ₹59,990 में मिल रहा था। लेकिन अब Amazon पर यह ₹53,990 में लिस्ट है। खास बात ये है कि अगर आप ICICI Bank, Axis Bank या Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹4,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे इसकी कीमत घटकर सिर्फ ₹49,999 हो जाती है।

ये ऑफर फिलहाल Amazon पर लाइव है, लेकिन यह कब तक रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। दिलचस्प बात ये है कि यही डिवाइस Apple स्टूडेंट डिस्काउंट पर भी ₹49,990 में मिलती है, लेकिन अब वही कीमत हर किसी के लिए उपलब्ध है – वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के।

Leave a Comment