Flipkart GOAT Sale 2025: iPhone 16 पर ₹20,000 की छूट, होम प्रोडक्ट्स पर 85% डिस्काउंट

नई दिल्लीः अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आ गया है। Flipkart ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart GOAT Sale की घोषणा कर दी है। यह सेल 11 जुलाई की रात 12 बजे से शुरू हो चुकी है और 17 जुलाई 2025 तक चलेगी। छह दिनों तक चलने वाली इस मेगा सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, कैमरा, प्रिंटर, और होम यूटिलिटी आइटम्स पर शानदार छूट दी जा रही है।

85% तक की छूट मिल रही है होम यूटिलिटी प्रोडक्ट्स पर

Flipkart GOAT Sale में सबसे बड़ी छूट होम यूटिलिटी कैटेगरी में देखने को मिल रही है। इस सेगमेंट में किचन ऑर्गनाइजेशन प्रोडक्ट्स, स्टोरेज बॉक्स, क्लीनिंग ब्रश, टूल्स और छाते जैसे मानसून-फ्रेंडली आइटम्स शामिल हैं। Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर 85% तक का डिस्काउंट दे रहा है। ऐसे में यह समय घर के जरूरी सामान को कम कीमत पर खरीदने के लिए बिल्कुल सही है।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy Z Fold7 Now लॉन्च: कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स शक्तिशाली फोल्डेबल स्मार्टफोन

iPhone 16 पर मिल सकता है ₹20,000 तक का डिस्काउंट

इस बार की सेल में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 16 डील की हो रही है। Apple का यह प्रीमियम स्मार्टफोन जिसकी लॉन्च कीमत ₹79,990 है, वह सेल के दौरान मात्र ₹60,000 में उपलब्ध हो सकता है। यानी करीब ₹20,000 की सीधी बचत। इसके अलावा सैमसंग, वीवो, रियलमी, मोटोरोला और पोको जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भी बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं।

स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और कैमरा पर मिल रहे हैं बड़े ऑफर्स

Flipkart GOAT Sale सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं है। इसमें लैपटॉप, कैमरा, पावर बैंक और स्मार्ट गैजेट्स पर भी भारी छूट दी जा रही है। लैपटॉप कैटेगरी में HP, Lenovo, Dell और ASUS जैसे ब्रांड्स शामिल हैं, जिन पर 40% से 70% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं कैमरा शौकीनों के लिए Canon, Nikon और Sony के DSLR व मिररलेस कैमरा पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। स्मार्ट गैजेट्स की बात करें तो boAt, Noise और Zebronics जैसे ब्रांड्स पर भी किफायती दामों पर डील मिल रही है।

ये भी पढ़े: Vivo T4r 5G: भारत में जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा दमदार 5G स्मार्टफोन

बैंक ऑफर्स से खरीदारी होगी और भी किफायती

Flipkart ने इस बार बैंक ऑफर्स पर भी फोकस किया है। अगर आपके पास HDFC Bank, Axis Bank या IDFC First Bank का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है, तो आप खरीदारी पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कोई प्रोडक्ट ₹10,000 का है, तो वह बैंक ऑफर के बाद ₹9,000 में मिल सकता है। कुछ डील्स पर नो-कॉस्ट EMI और फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड से रहें सतर्क, खरीदारी करें सिर्फ ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से

सेल के दौरान जहां एक ओर जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फेक वेबसाइट्स और स्कैम लिंक्स का खतरा भी बना रहता है। Flipkart ग्राहकों को सलाह दे रहा है कि वे सिर्फ Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही खरीदारी करें और किसी भी थर्ड पार्टी लिंक या संदिग्ध ऑफर से दूर रहें। सतर्क रहकर ही आप अपनी बचत और सुरक्षा – दोनों सुनिश्चित कर सकते हैं।

Leave a Comment