iQOO 5th Anniversary sale 2025: 5G और गेमिंग स्मार्टफोन पर पाए ₹2500 तक की छूट, जाने बेस्ट डील्स और ऑफर्स

भारत में टेक्नोलॉजी के दीवानो के बिच vivo के सुब ब्रांड iQOO ने अपनी खास पहचान बनाई है। 5G  कनेक्टिविटी और गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मन्स वाले iQOO स्मार्टफोन ने भारतीय मार्केट में जबरदस्त लोकप्रियता हाशिल की है और अब कंपनी ने भारत में अपने 5 साल पुरे होने का जश्न मानते हुए iQOO 5th Anniversary Sale का आयोजन किया है।  इस सेल में 13 जून तक iQOO के कई दमदार स्मार्टफोन पर भारी छूट और बैंक ऑफर उपलब्द है, जिससे यूज़र्स को बहतरीन डील्स मिल रही है। चाहिए, जानते है की इस सेल में कौन-कौन  से स्मार्टफोन आपको बजट में शानदार फीचर्स के साथ मिल सकते है।

iQOO 13: फ्लैगशिप फ़ोन के साथ फ्री TWS एयरबुड

iQOO का टॉप मॉडल iQOO 13 इस सेल में ₹2,000 के बैंक ऑफर के साथ ₹52,999 में उपलब्द है। खास बात ये ह की इस फ़ोन के साथ iQOO  TWS 1e  एयरबुडस भी मुफ्त मिल रहे है, जो इसे और भी कम दाम में आते है।

iQOO Z10  और Z10x: मिड रेंज में जबरदस्त विकलप

मिडरेंज सेगमेंट के लिए iQOO Z10 सिर्फ ₹19,999 में ख़रीदा  जा सकता हैं, जिसमे ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट शामिल है।  वहीं, iQOO Z10x  पर ₹750 की छूट मिल रही है और इसकी कीमत छटकर  ₹12,749 हो गई हैं।

iQOO Neo 10 हाई-परफॉरमेंस और नया Snapdragon प्रोसेसर

भारत का पहला Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर वाला iQOO Neo  10 अब  ₹29,999 में उपलब्द है। दो आकर्षित कलर ऑप्शन भी है – Inferno Red और Titanium Chrome के साथ यह फ़ोन गेमिंग हुए मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है।

iQOO Neo 10R लम्बी बैटरी लाइफ और फ़्लैश चार्जिंग

6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ iQOO  Neo 10R गमेरस के लिए एक बढ़िया फ़ोन है। 6,400mAH की बैटरी और 80W  फ़्लैश चार्जिंग के साथ यह फ़ोन ₹24,499 में मिल रहा है।

और भी VIVO के Device पर बारी छूट

iQOO Z9s, Z9X 5G, Z9 Lite 5G और iQOO 12 5G जैसे मॉडल भी इस सेल में आकर्षक कीमतों पर उपलब्द हैं, जो आपकी जरुरत और बजट के हिसाब से बहतरीन ऑप्शन हैं।

Leave a Comment