Shubman Gill की कप्तानी पर उठे सवाल, जानिए टीम इंडिया को क्यों चाहिए हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर?

नई दिल्ली: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेट स्टार्स ने कई अहम बातें कही है। खासतौर पर Shubman Gill की कप्तानी और टीम के संतुलन पर सवाल उठाए गए है। आइए जानते है क्या कहा रवि शास्त्री और नासिर हुसैन ने।

Shubman Gill’s Leadership and Captaincy Concerns 

लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर खुलकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा की गिल के अंदर विराट कोहली जैसा लीडरशिप ऑरा नहीं दिखा। नासिर ने बताया की गिल के नेतृत्व में ऐसा लगा जैसे टीम की कप्तानी पूरी कमिटी कर रही हो, न की कोई एक मजबूत कप्तान। यह खासकर तब समझ आता है जब गिल टेस्ट टीम की कप्तानी पहली बार कर रहे थे। नासिर ने कहा, “उनका तरीका अटैकिंग के बजाय डिफेंसिव था, जो शुरुआत के लिए ठीक नहीं है।”

ये भी पढ़े: Team India के लिए सिरदर्द बना ये गेंदबाज, टूटा 11 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

रवि शास्त्री ने भी इस बात सहमति जताई की गिल को कप्तानी के दौरान और आत्मविश्वास और निर्णय दिखाने की जरुरत है। उन्होंने कहा की टीम में ऐसे ऑलराउंडर की कमी महसूस हुई जो बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में मदद कर सके।

Team’s Balance and Need For All-rounder

हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की टीम को सख्त जरुरत है। नासिर हुसैन ने कहा की टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड में सीम बोलिंग ऑलराउंडर की तलाश की, लेकिन सही विकल्प नहीं मिला। उन्होंने कहा की पांड्या जैसे खिलाड़ी न सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती देते है।

नासिर ने इंग्लैंड में टीम के लोअर ऑर्डर की चिंता जताई और बताया की भारतीय टीम पिछले दशक से ऐसे ऑलराउंडर ढूंढ रही है जो सीम बल्लेबाजी के साथ रन भी बना सके। उन्होंने यह भी कहा की अगर निचला क्रम जल्दी आउट होता रहा तो यह सीरीज भारत के लिए खतरा बन सकती है।

ये भी पढ़े: Joe Root तोड़ेंगे Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के खिलाफ रच सकते है इतिहास

Fielding and Strategy Issues

नासिर हुसैन ने टीम की फील्डिंग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा की इस मैच में स्लीप और कैचिंग में चूक हुई, जो पिछले जो पिछले कुछ सालो में टीम की कमजोरी रही है। साथ ही, उन्होंने रविंद्र जड़ेजा की गेंदबाजी को लेकर भी निराशा जताई।

जडेजा ने पांचवे दिन पिच पर रफ गेंदबाजी नहीं की, जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों को आसान लक्ष्य मिला। नासिर ने कहा की गिल या कोई सीनियर खिलाड़ी जडेजा से पिच की कंडीशन पर बात नहीं कर पाया, जो एक युवा कप्तान के लिए सामान्य हो सकता है। इसने टीम की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए है।

ये भी पढ़े: ENG vs IND: क्या Jasprit Bumrah से डर रहे है इंग्लैंड के बल्लेबाज? सवाल पर बेन स्टोक्स बोल गए ये बड़ी बात

Performance Overview of India in Leeds Test

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल पांच शतक लगाए और जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए, लेकिन फिर भी टीम हार गई। यह इसलिए है क्योंकि कप्तानी के फैसलों और टीम के संतुलन में खामियां साफ़ दिखी।

रवि शास्त्री ने कहा की टीम ने दो ऐसी चीजों के कारण मैच खोया जिन्हे नियंत्रित नहीं किया जा सका। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में टीम इन कमजोरियों को दूर कर सकेगी।

लीड्स टेस्ट की हार से ये साफ़ हो गया है की टीम को न केवल कप्तानी में मजबूती की जरुरत है बल्कि हार्दिक जैसे ऑलराउंडर की भी बेहद कमी है। शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान को ज्यादा अनुभव और आत्मविश्वास के साथ आगे आना होगा। साथ ही टीम मैनेजमेंट को भी टीम का संतुलन बेहतर बनाने का ध्यान देना होगा ताकि आने वाली सीरीज में जीत सुनिश्चित हो सके।

Leave a Comment