नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और 471 रन बनाए। वही इंग्लैंड ने भी जबरदस्त पलटवार करते हुए 465 रन बनाकर मैच को बेहद करीब कर दिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ ओली पोप का शतक और प्रसिद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड चर्चा में रहा।
Team India’s Performance
पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाकर मजबूत स्थिति बनाई। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल ने 101, कप्तान शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134 रनों की शानदार पारियां खेली। बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन इन तीन शतकों ने टीम की स्थिति मजबूत की।
ये भी पढ़े: शुभमन-यशस्वी के शतकों ने बिगाड़ा इंग्लैंड का प्लान, कप्तान Stokes का फैसला पड़ा भारी
Bowling Performance & Records
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपनी काबिलियत फिर से साबित की। उनकी गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाला। दूसरी और, प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी इस मैच में कुछ खास असरदार नहीं रही। उन्होंने 20 ओवर में 128 रन दिए, जो टेस्ट मैच भारत के लिए सबसे ख़राब इकॉनमी रेट साबित हुआ।
इस दौरान उन्होंने वरुण आरोन का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा, जो 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5.91 की इकोनॉमी रेट था। प्रसिद्ध कृष्णा की इकोनॉमी 6.40 रही, जो टेस्ट मैच में बहुत ही कमजोर मानी जाती है। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, लेकिन उनके प्रभाव से टीम को ज्यादा फायदा नही मिला।
ये भी पढ़े: IND vs ENG: Karun Nair ने की टीम इंडिया जबरदस्त वापसी, 3000 दिन बाद मिला सुनहरा मौका
England’s Fightback & Key Batsmen
इंग्लैंड की टीम भी आसानी से हार मानने वाली नहीं थी। ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा और 106 रन बनाए। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 99 और बेन डकैट ने 62 रन की पाई खेली। इन बल्लेबाजों की वजह से इंग्लैंड ने भारत के स्कोर के बेहद करीब पहुंचकर मैच में रोमांच बनाए रखा।
इस टेस्ट मैच की पहली पाई में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने तीन बल्लेबाजों के शतकों की मदद से बड़ा स्कोर बनाया, जबकि इंग्लैंड ने ओली पोप और हैरी ब्रूक की पारियों से मुकाबला कसा रखा है। बुमराह की गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए बड़ी उम्मीद साबित हो रही है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को प्रदर्शन में सुधर की जरुरत है। आने वाले दिन और भी रोमांचक होने वाले है।
ये भी पढ़े: Joe Root तोड़ेंगे Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के खिलाफ रच सकते है इतिहास