नई दिल्लीः Samsung और OnePlus जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए Oppo अपनी नई Reno 14 सीरीज को भारत में 3 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो फोन होंगे, Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि दोनों डिवाइसेज़ कैमरा फोकस्ड होंगी और इनमें 3.5x लॉसलेस ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम जैसी टेक्नोलॉजी पहली बार इस प्राइस रेंज में दी जा रही है। इससे पहले ऐसा ज़ूम फीचर आमतौर पर सिर्फ महंगे फ्लैगशिप फोन में ही देखने को मिलता था।
Camera Features of Oppo Reno 14 Series
Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro दोनों में 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जो बेहतर क्लैरिटी और कलर के लिए जाना जाता है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस बार 3.5x टेलीफोटो लेंस के साथ Real Lossless Zoom का दावा किया है, जिससे फोटो की क्वालिटी जूम करने के बाद भी खराब नहीं होगी।
सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां भी 50 मेगापिक्सल का JN5 सेंसर देखने को मिलेगा जो ऑटोफोकस के साथ आता है। दोनों ही डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS मिलेगा, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग ज्यादा स्टेबल और प्रफेशनल रिज़ल्ट देगी।
ये भी पढ़े: Samsung, Vivo और OPPO ने लॉन्च किए सस्ते 5G फोन, इतनी कम कीमत में इतने तगड़े फीचर्स?
Performance और Battery Backup
Oppo Reno 14 Pro में पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह चिपसेट TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना है, जो परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के मामले में काफी बेहतर माना जाता है। गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या मल्टीटास्किंग – सब कुछ स्मूद तरीके से चलेगा।
बैटरी की बात करें तो Reno 14 Pro में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है। इसे 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Oppo का दावा है कि फोन कुछ ही मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाएगा। वहीं, बेस वेरिएंट Reno 14 में भी तेज चार्जिंग और अच्छा बैकअप मिलने की उम्मीद है।
Display और Software
डिस्प्ले साइज और क्वालिटी के मामले में भी Reno 14 सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। Reno 14 में 6.59-इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। दूसरी तरफ, Reno 14 Pro में 6.83-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो ज्यादा ब्राइटनेस और कलर एक्युरेसी ऑफर करेगी।
सिक्योरिटी और डस्ट-रेसिस्टेंस के लिहाज़ से दोनों ही फोन्स IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे। यानी पानी और धूल से भी ये फोन काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन्स Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलेंगे, जो यूजर को कस्टमाइजेशन और स्मूद एक्सपीरियंस देगा।
ये भी पढ़े: Infinix Hot 60i: इतनी कम कीमत में 6GB RAM, 5160mAh बैटरी और 45W चार्जिंग? लोग रह गए हैरान
India में Oppo Reno 14 सीरीज की Price
Oppo ने भारत में Reno 14 और Reno 14 Pro की कीमत का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन चीन में हुए लॉन्च और लीक्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी शुरुआती कीमत लगभग 40,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस कीमत पर कंपनी का सीधा मुकाबला OnePlus, iQOO और Samsung जैसे ब्रांड्स से होगा। अगर Oppo आक्रामक प्राइसिंग रखता है तो यह सीरीज भारतीय बाजार में बड़ी हिट बन सकती है।