Royal Enfield July Sales 2025: कंपनी ने जुलाई में बेचीं 88,000 बाइक, बना नया बिक्री रिकॉर्ड

नई दिल्लीः Royal Enfield जुलाई सेल्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत में मिड-साइज प्रीमियम बाइक सेगमेंट में उसका दबदबा बरकरार है। कंपनी ने इस महीने कुल 88,045 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल जुलाई 2024 की तुलना में 31% ज़्यादा है।

घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में जबरदस्त ग्रोथ

रॉयल एनफील्ड ने भारत में 76,254 बाइक्स की बिक्री की जो कि 25% की सालाना ग्रोथ को दर्शाती है। वहीं एक्सपोर्ट में भी कंपनी ने कमाल किया और 11,791 यूनिट्स विदेशों में भेजीं, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 6,057 यूनिट था। यानी एक्सपोर्ट में लगभग 95% की ग्रोथ देखी गई।

ये भी पढ़े: BMW F 450 GS जल्द भारत में लॉन्च, मिलेगा दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स – जानें डिटेल्स

हंटर 350 बनी पॉपुलर चॉइस

अप्रैल से जुलाई 2025 तक के चार महीनों में कंपनी ने कुल 3,53,573 यूनिट्स बेच डालीं। इसमें भारत में बिकी 3,05,033 यूनिट्स और विदेशों में एक्सपोर्ट की गई 48,540 यूनिट्स शामिल हैं। यह पिछले साल की इसी अवधि (2,65,894 यूनिट्स घरेलू और 28,278 यूनिट्स एक्सपोर्ट) की तुलना में घरेलू मार्केट में 15% और विदेशों में 72% की बढ़त है।

रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन के मुताबिक, कंपनी की नई Sherpa 450 सीरीज और अपडेटेड Hunter 350 की भारत ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी जबरदस्त डिमांड है।

हाई कैपेसिटी बाइक्स की तैयारी जोरों पर

रॉयल एनफील्ड ने जुलाई में अपने गियर लाइनअप का भी विस्तार किया और साथ ही 450cc सेगमेंट को और मजबूत करने के लिए नए मॉडल्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी अब 650cc और 750cc की नई जनरेशन मोटरसाइकिल्स पर काम कर रही है, जो आने वाले सालों में लॉन्च की जा सकती हैं।

ये भी पढ़े: Tata की प्रीमियम कार अब आम आदमी के बजट में, ₹67,000 डाउनपेमेंट और ₹12,672 की EMI में मिलेगी

लद्दाख से स्पीति तक, हिमालयन ओडिसी में राइडर्स का जोश

15 जुलाई को 21वें एडिशन का समापन हुआ हिमालयन ओडिसी का, जिसमें 77 राइडर्स ने हिस्सा लिया। इस यात्रा में उमलिंग ला पास भी शामिल था, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क माना जाता है। रॉयल एनफील्ड की यह यात्रा उसके ब्रांड की एडवेंचर बाइकिंग की पहचान को और मजबूत करती है।

750cc पावरट्रेन और कैफे रेसर मॉडल जल्द होंगे लॉन्च

रॉयल एनफील्ड 750cc इंजन पर तेजी से काम कर रही है, जो कंपनी का नया ‘R’ प्लेटफॉर्म होगा। इसी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली पहली बाइक मानी जा रही है – Continental GT-R।

इसके अलावा, कंपनी एक Guerilla 450 Café Racer वर्जन भी डेवलप कर रही है, जिसे 2026 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस मॉडल की टक्कर सीधी Triumph Thruxton 400 से होगी, जो खुद एक काफी चर्चित अपकमिंग बाइक है।

Leave a Comment