नई दिल्लीः अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपने सफर की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला है और इसके साथ ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Tesla Model Y को लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख तय की गई है। इस कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, Rear Wheel Drive (RWD) और Long Range RWD (LR-RWD)। आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी सभी अहम बातें, एक-एक करके।
कहां और कैसे करें Tesla Model Y की बुकिंग?
Tesla Model Y की बुकिंग फिलहाल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है। ग्राहक इसे टेस्ला की ऑफिशियल वेबसाइट से या मुंबई स्थित Tesla Experience Center से बुक कर सकते हैं।
बुकिंग करने के लिए सबसे पहले टेस्ला की वेबसाइट पर जाएं। ऊपर दाईं ओर दिख रहे ग्लोब आइकन पर क्लिक करें और “India” को चुनें। इसके बाद कार के दो वेरिएंट्स में से किसी एक को सिलेक्ट करें – RWD या Long Range। फिर अपना नाम, पता, पैन कार्ड जैसी जानकारी भरें और UPI या कार्ड से पेमेंट कर बुकिंग पूरी करें।
ये भी पढ़े: Mahindra Scorpio N Easy Finance Plan: सिर्फ 2 लाख रुपये में खरीदें SUV, जानें EMI और लोन डिटेल्स
भारत में Tesla Model Y की कीमत कितनी है?
भारत में Tesla Model Y की एक्स-शोरूम कीमत सभी शहरों में एक जैसी है, लेकिन ऑन-रोड कीमत टैक्स और रजिस्ट्रेशन के कारण अलग-अलग है।
मुंबई और दिल्ली में RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग ₹61.07 लाख है और Long Range वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत ₹69.15 लाख तक जाती है।
गुरुग्राम में यही कीमतें क्रमशः ₹66.07 लाख और ₹75.61 लाख तक पहुंचती हैं।
अगर आप Full Self Driving (FSD) फीचर चाहते हैं तो इसके लिए ₹6 लाख का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
बैटरी ऑप्शन और ड्राइविंग रेंज
Tesla Model Y को भारत में दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 60 kWh बैटरी के साथ आता है, जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर की WLTP सर्टिफाइड रेंज देता है।
दूसरा वेरिएंट 75 kWh की Long Range बैटरी के साथ आता है, जिसकी ड्राइविंग रेंज 622 किलोमीटर तक जाती है। इन दोनों वेरिएंट्स में RWD सिस्टम मिलता है, और मोटर लगभग 295 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।
ये भी पढ़े: Yamaha FZ-X Hybrid 2025: नए फीचर्स और नेविगेशन सिस्टम के साथ लॉन्च, कीमत ₹1.49 लाख से शुरू
टॉप स्पीड और एक्सीलरेशन
परफॉर्मेंस की बात करें तो टेस्ला का दावा है कि Tesla Model Y का RWD वर्जन 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है। वहीं Long Range वर्जन को यही दूरी तय करने में 5.6 सेकंड लगते हैं।
चार्जिंग टाइम और रियल वर्ल्ड यूसेज
Tesla Supercharger से सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में कार को इतनी बैटरी मिल जाती है कि आप लगभग 238 से 267 किलोमीटर तक ड्राइव कर सकते हैं। यह खासतौर पर लंबी दूरी की यात्राओं के लिए बेहद काम का है।
Tesla Model Y में मिलने वाले फीचर्स
टेस्ला की यह SUV न सिर्फ टेक्नोलॉजी से भरपूर है बल्कि लग्ज़री और कम्फर्ट के मामले में भी किसी से कम नहीं है।
इसमें मिलने वाले फीचर्स हैं:
15.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (फ्रंट में)
8-इंच की स्क्रीन पीछे की सीटों के लिए
पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम
डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
19-इंच के क्रॉसफ्लो अलॉय व्हील्स
ग्लास रूफ
पावर रियर लिफ्टगेट
यह कार भारत में 7 कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े: TATA EV Bike लॉन्च: 280KM रेंज और 120 Km/h स्पीड के साथ भारत की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक
भारत में Tesla क्यों है इतनी महंगी?
दूसरे देशों के मुकाबले भारत में Tesla Model Y की कीमत काफी ज्यादा है। अमेरिका में इसकी कीमत $44,990 (लगभग ₹38.63 लाख), चीन में 263,500 युआन (लगभग ₹31.57 लाख) और जर्मनी में 45,970 यूरो (लगभग ₹46.09 लाख) है। जबकि भारत में इसकी शुरुआती कीमत ही ₹59.89 लाख है।
इसका कारण है भारत में इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी, रजिस्ट्रेशन टैक्स और लोकल मैन्युफैक्चरिंग की अनुपस्थिति। अगर भविष्य में टेस्ला भारत में निर्माण शुरू करती है, तो कीमतें घट सकती हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
Tesla के पहले शोरूम का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। उन्होंने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग और R&D यूनिट शुरू करने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार EV नीति को प्रोत्साहित कर रही है और भविष्य में टेस्ला जैसे ब्रांड्स को लोकल मैन्युफैक्चरिंग की सुविधा देने के लिए पूरी तरह तैयार है।