नई दिल्लीः अगस्त का महीना मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए बहुत खास होने वाला है। रक्षाबंधन से पहले ही लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये की बड़ी राशि मिलने वाली है। खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि इस बार 27वीं किस्त में महिलाओं को 1250 रुपये की सामान्य किस्त के अलावा 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी मिलेगा।
यह पहली बार है जब योजना के तहत शगुन की राशि अलग से दी जा रही है। सरकार ने इसके लिए बजट भी पास कर दिया है, जिससे ये साफ हो गया है कि बहनों को त्यौहार से पहले ही तोहफा मिलेगा।
रक्षाबंधन से पहले मिलेगा 250 रुपये का शगुन
लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी करने से पहले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कर दिया था कि अगस्त में बहनों को 1500 रुपये मिलेंगे। इसमें से 250 रुपये रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर होंगे, जो 9 अगस्त से पहले ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यानी महिलाओं को त्यौहार से पहले ही ये तोहफा मिल जाएगा, जिससे वे राखी और गिफ्ट की तैयारियां आराम से कर सकें।
ये भी पढ़े: PM Kisan 20वीं किस्त 2025: कब आएगी ₹2000 की अगली किश्त? जानिए स्टेटस, लिस्ट और eKYC से जुड़ी जानकारी
बाकी 1250 रुपये कब आएंगे?
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि 1250 रुपये की मुख्य राशि किस दिन ट्रांसफर की जाएगी। माना जा रहा है कि सरकार इस बार दो हिस्सों में पैसा भेज सकती है, पहला हिस्सा 250 रुपये रक्षाबंधन से पहले और बाकी 1250 रुपये 10 अगस्त के बाद।
हालांकि यह भी संभव है कि सरकार 9 अगस्त से पहले ही पूरे 1500 रुपये एक साथ ट्रांसफर कर दे, जिससे महिलाओं को बार-बार बैंक न जाना पड़े। अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तैयारी पूरी है।
नवंबर से हर महीने 1500 रुपये
मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगस्त में तो 1500 रुपये की राशि मिलेगी ही, लेकिन भाई दूज के बाद नवंबर से हर महीने महिलाओं के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि अब महिलाएं हर महीने एक तय और बढ़ी हुई रकम की उम्मीद कर सकती हैं।