जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जुलाई के अंत में तीन बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। अगर आपने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया है तो अब तैयारी में तेजी ला दीजिए, क्योंकि ये परीक्षाएं 29 और 30 जुलाई 2025 को होने जा रही हैं।
एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले, यानी 26 जुलाई 2025 को जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा का शेड्यूल
29 जुलाई 2025 (मंगलवार):
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक – असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा
दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक – ग्रुप इंस्ट्रक्टर / सर्वेयर / असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर ग्रेड-II परीक्षा
30 जुलाई 2025 (बुधवार):
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक – वाइस प्रिंसिपल / सुपरिटेंडेंट आईटीआई परीक्षा
एडमिट कार्ड कैसे और कहां से डाउनलोड करें?
RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और SSO पोर्टल पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
वेबसाइट के ज़रिए:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
SSO पोर्टल से:
sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें
सिटीजन ऐप्स में जाकर Recruitment Portal पर क्लिक करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
समय से पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा वाले दिन समय से काफी पहले सेंटर पहुंचें ताकि सुरक्षा जांच और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन सही समय पर पूरा हो सके।
ओएमआर शीट में मिलेगा अतिरिक्त समय
हर प्रश्नपत्र के लिए ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए उम्मीदवारों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। यह समय सिर्फ OMR शीट पर विकल्प भरने के लिए होगा, सवाल हल करने के लिए नहीं।
आधिकारिक सूचना के लिए कहां जाएं?
इन परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी ताज़ा अपडेट, संशोधन या दिशा-निर्देश के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से RPSC की आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल पर विजिट करते रहें।