नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है। यह बड़ी परीक्षा 27 जुलाई 2025 (रविवार) को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे।
कितनी वैकेंसी है इस भर्ती में?
इस बार आयोग की तरफ से RO और ARO के कुल 411 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह पद ग्रुप-‘बी’ श्रेणी में आते हैं और सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले हजारों युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है।
क्या है आयु सीमा और योग्यता?
आयु सीमा:
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यह आयु 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर तय की गई है।दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी गई है और उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है।
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
अब पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
सारी जानकारी भरने के बाद लॉग इन करें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़े: लाड़ली बहना योजना की 26th किस्त: 1.27 करोड़ महिलाओं को मिले ₹1250, अगस्त में आएंगे 1500 रुपये
परीक्षा में क्या रखना होगा ध्यान?
एडमिट कार्ड और एक सरकारी फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस) परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य है।
परीक्षा वाले दिन समय से पहले केंद्र पर पहुंचें, ताकि कोई भी परेशानी न हो।
UPPSC की वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना न भूलें, क्योंकि परीक्षा के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर परीक्षा रद्द हो सकती है।