Lords Test में भारत-इंग्लैंड के बीच भिड़ंत, शुभमन गिल की सख्ती से भड़के इंग्लिश ओपनर्स

नई दिल्लीः लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शनिवार, 12 जुलाई को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर खड़ा रहा। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारियों में 387 रन बनाए, जिससे खेल का रोमांच और बढ़ गया। लेकिन दिन के आखिरी ओवर्स में जो हुआ, उसने मैदान पर गरमा-गर्मी पैदा कर दी और इस ड्रामे के केंद्र में थे भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल।

आखिरी ओवर में शुरू हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हुई। मैदान पर ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट उतरे। अब चूंकि सिर्फ 2 ओवर का ही खेल बचा था, इंग्लिश ओपनर्स ने टाइम वेस्ट करने की चाल चल दी। उनका मकसद था कि खेल ज्यादा न हो ताकि वो अगले दिन नई शुरुआत कर सकें।

इसी टाइम वेस्टिंग से भारतीय टीम नाखुश दिखी। गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाल रहे थे जसप्रीत बुमराह। उन्होंने जैसे ही गेंद फेंकनी चाही, क्रॉली स्ट्राइक छोड़कर हट गए। इस पर गिल स्लिप से चिल्लाते दिखे, और फील्डिंग में तैनात दूसरे खिलाड़ी भी गुस्से में आ गए। मिड-ऑन पर मौजूद मोहम्मद सिराज भी काफी नाराज़ नजर आए।

ये भी पढ़े: England vs India Series 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दमदार शुरुआत, स्टोक्स की चोट ने बढ़ाई चिंता

शुभमन गिल ने दिखाई कप्तानी की सख्ती

क्रॉली की टाइम वेस्टिंग यहीं नहीं रुकी। बुमराह की एक गेंद उनके ग्लव्स पर लग गई, जिसके बाद उन्होंने फिजियो को बुला लिया। इस पर भारतीय खिलाड़ी व्यंग्यात्मक तरीके से तालियां बजाते दिखे। माहौल थोड़ा गर्मा गया और गिल ने मैदान पर जाकर क्रॉली को पवेलियन की ओर इशारा किया, मानो कह रहे हों, “खेलना है तो खेलो, वरना जाओ अंदर।”

इस पर क्रॉली और गिल के बीच तेज बहस भी देखी गई। डकेट भी बीच में आए, लेकिन गिल ने उन्हें भी सख्ती से जवाब दे डाला। सोशल मीडिया पर इसे लोग “गिल की गुंडागर्दी” कह रहे हैं, लेकिन कई एक्सपर्ट इसे कप्तान की तीव्रता और मैदान पर जिम्मेदारी का संकेत मान रहे हैं।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट 99 पर नाबाद, नितीश रेड्डी के दो झटकों से शुरुआती संकट में इंग्लैंड

मैच की स्थिति अब तक

  • भारत की पहली पारी: 387 रन (केएल राहुल – 100 रन, पंत और जडेजा – अर्धशतक)
  • इंग्लैंड की पहली पारी: 387 रन
  • इंग्लैंड की दूसरी पारी: 1 ओवर में 2 रन, कोई विकेट नहीं गिरा
  • बल्लेबाज़ क्रीज पर: जैक क्रॉली (2 रन), बेन डकेट (0 रन)
  • बॉलिंग शुरू की: जसप्रीत बुमराह ने

Leave a Comment