नई दिल्ली: MG मोटर्स एक बार फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार है। 2025 के Goodwood Festival of Speed में कंपनी अपनी नई जनरेशन की EVs को दुनिया के सामने पेश करेगी और इस बार शो स्टॉपर बनेगा दमदार IM6 और स्टाइलिश Cyberster Black!
MG’s Upcoming EVs at Goodwood 2025
MG मोटर 10 से 13 जुलाई के बीच होने वाले Goodwood Festival of Speed 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जबरदस्त झलक दिखाने जा रही है। इस ख़ास मौके पर MG दो नई EV मॉडल्स को लॉन्च करेगी। कंपनी ने अभी तक इनका नाम तो नहीं बताया है, लेकिन टीजर से साफ है की ये दोनों गाड़ियां टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस में काफी एडवांस होंगी।
ये भी पढ़े: Hyundai Venue Next Gen मचाएगी तबाही, इस फेस्टिव सीजन लॉन्च होगी दमदार लुक और फीचर्स भरपूर ये SUV
इनमे से एक मॉडल IM6 होने की प्रबल संभावना है, जो पहले ही चीन, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड में लोकप्रिय हो चुकी है। MG मोटर्स की यह योजना है की इसे अब यूरोप और साउथ अमेरिका MG ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाए। इसके अलावा, कंपनी Cyberster Black, Cyber X Concept और EX4 EV भी शोकेस करेगी जो MG की डिजाइन और परफॉर्मेंस क्षमता का कमाल का उदहारण है।
IM6 Features
IM6 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV कूप है, जिसकी लम्बाई 4,904 mm, चौड़ाई 1,988 mm और ऊंचाई 1,669 mm है। इसका व्हीलबेस 2,950 mm है, जो केबिन में भरपूर स्पेस देता है। इसके एक्सटीरियर में स्लिंक लाइटिंग एलिमेंट्स, आकर्षक एलॉय व्हील्स और फूल गिलास रूफ जैसी मॉडर्न स्टाइलिंग देखने को मिलती है।
इसके दरवाजों में फैंसी फ्लश हैंडल और पीछे की और एक चौड़ी LED लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो इसे रोड पर एक दमदार प्रेजेंस देती है। IMF6 को MG ने खासतौर पर हाई-परफॉर्मेंस EV सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
ये भी पढ़े: VinFast VF6-VF7 India Launch: जानिए क्यों है ये Elecrtric SUVs खास और कब मचाएंगी भारतीय सड़को पर धूम?
IM6 Performance & Battery
IM6 का परफॉर्मेंस वेरिएंट शानदार ड्यूल मोटर सेटअप सामने की तरफ 200 kW और पीछे 372 kW की मोटर के साथ आता है। इसका कुल पावर आउटपुट 778 PS और टॉर्क 802 Nm है, जो किसी सुपरकार से कम नहीं।
ये गाड़ी सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। ऐसा माना जा रह है की Goodwood Hillclimb के दौरान MG IM6 एक नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेगी, जहां इससे पहले McMurtry Speirling EV ने 39.08 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया था।
ये भी पढ़े: Honda के इस स्कूटर की भारत में वापसी, दमदार लुक और स्मार्ट फीचर्स से मचाएगा धूम
Cyberster Black Convertible
MG Cyberster Black एक इलेक्ट्रिक टू-सीटर कन्वर्टिबल है, जिसे इस बार एक ऑल-ब्लैक थीम में पेश किया जाएगा। यह पहले भी Goodwood में दिख चुकी है, लेकिन इस बार इसका नया लुक और पेंट जॉब इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है।
इंटीरियर में भी ऑल-ब्लैक थीम को अपनाया गया है जो इसे प्रीमियम और इमर्सिव फील देता है। इसका डिजाइन युवाओं और स्पोर्ट्स कार लवर्स के लिए खासतौर पर आकर्षक है।
Cyber X Concept & EX4 EV Highlights
Cyber X Concept MG की साइबर सीरीज का एक और प्रोटोटाइप है, जो एक कॉम्पेक्ट लेकिन रग्ड इलेक्ट्रिक SUV है। इसकी बॉक्सी डिजाइन, पॉप-अप हेडलैम्प्स और शॉर्ट ओवरहैंग इसे सिटी ड्राइविंग के लिए परफेक्ट बनाते है।
वहीं MG EX4 एक रेट्रो-थीम्ड EV है, जो कंपनी के अतीत और भविष्य का खूबसूरत मेल दिखाती है। यह भी Goodwood Hillclimb में भाग लेगी और EV टेक्नोलॉजी का अगला लेवल दर्शाएगी।
MG EVs Price in India
भारत में MG की EV लाइन अप पहले ही शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमे MG ZS EV और Comet EV काफी पसंद की जा रही है। अब अगर MG IM 6 और Cyberster जैसी गाड़ियां भारत में आती है, तो इनकी कीमतें प्रीमियम सेगमेंट में होंगी। IM6 की कीमत लगभग 50 लाख के आसपास रह सकती है, वही Cyberster Convertible की कीमत 40 लाख से 45 लाख के बीच हो सकती है।
MG मोटर्स का ये अगला कदम EV की दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है। अगर IM6 जैसी हाई-परफॉर्मेंस EV भारत ने आती है, तो ये Tesla और BYD जैसी कंपनियों के लिए बड़ा चैलेंज बन सकती है। और अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल इलेक्ट्रिक कार के दीवाने है, तो Cyberster जरूर आपकी विशलिस्ट में होनी चाहिए।
ये भी पढ़े: Bajaj Chetak 3001 भारत में लॉन्च हुआ, सिर्फ ₹99,990 में मिलेगी 127KM रेंज और दमदार फीचर्स