नई दिल्लीः महाराष्ट्र सरकार की ‘लड़की बहिन योजना’ जिसका मकसद था गरीब महिलाओं की आर्थिक मदद, अब विवादों में घिर गई है। इस योजना के जरिए लाखों महिलाएं ₹1,500 की सीधी सहायता पाती थीं, लेकिन हालिया जांच में चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, 14,000 से ज्यादा पुरुषों ने खुद को महिला बताकर योजना का फायदा उठा लिया।
क्या है लड़की बहिन योजना?
सरकार ने ये योजना 21 से 65 साल की आयु की गरीब महिलाओं के लिए शुरू की थी। इसका मकसद महिलाओं की सेहत, पोषण और घरेलू ज़रूरतों को सपोर्ट करना था। सरकार हर महीने इस योजना पर ₹3,700 करोड़ खर्च कर रही थी जिससे लगभग 2.41 करोड़ महिलाओं को ₹1,500 महीना मिल रहा था।
ये भी पढ़े: लाडली बहना योजना: महाराष्ट्र में सरकार ने रोकी लाभार्थियों की जांच, जानिए क्या है बड़ी वजह
कैसे हुआ ये फर्जीवाड़ा?
जांच में सामने आया कि 14,298 पुरुषों ने महिला बनकर इस योजना के तहत लगातार 10 महीने तक पैसा लिया। इससे सरकार को करीब ₹21.44 करोड़ का सीधा नुकसान हुआ है। अब इन सभी पुरुषों के अकाउंट्स से भुगतान रोक दिया गया है।
सिर्फ मर्द ही नहीं, कई महिलाएं भी निकलीं अपात्र
रिपोर्ट बताती है कि सिर्फ मर्द ही नहीं, कई लाखों महिलाएं भी इस योजना का गलत फायदा उठाती पकड़ी गईं। इनमें कुछ के पास चार पहिया गाड़ियां थीं, कुछ की उम्र 65 साल से ज्यादा थी, तो कुछ एक ही परिवार से तीसरी महिला थीं। जबकि योजना के नियमों में साफ लिखा है कि एक परिवार से सिर्फ दो महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।
आंकड़ों पर नजर डालें तो:
- 1.62 लाख महिलाएं थीं जिनके घर में कार है
- 2.87 लाख महिलाएं ऐसी थीं जो उम्र की सीमा पार कर चुकी थीं
- 7.97 लाख मामले ऐसे थे जिनमें एक परिवार से तीन महिलाओं को लाभ मिल रहा था
इन सब मामलों ने मिलाकर सरकार को ₹1,640 करोड़ से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया है।
ये भी पढ़े: PM Kisan Yojana 20वीं किस्त 2025: रक्षाबंधन से पहले आ सकती है रकम, जानिए तारीख और लेटेस्ट अपडेट
ऑनलाइन सिस्टम बना फर्जीवाड़े का गेटवे
जैसे ही योजना का आवेदन प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन किया गया, फील्ड वेरिफिकेशन गायब हो गया। इसी का फायदा उठाकर अपात्र लोगों ने अपने डॉक्युमेंट्स में गड़बड़ी करके योजना से पैसा लेना शुरू कर दिया।
अब महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मदद से फिर से पात्रता की जांच होगी और जिलाधिकारियों के ज़रिए फील्ड वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।
अब तक की बड़ी कार्रवाई
- 26.34 लाख अपात्र लोगों के अकाउंट से पेमेंट रोका गया
- योजना में अब सिर्फ 2.25 करोड़ महिलाएं ही पात्र बची हैं
ये भी पढ़े: Post Office की Time Deposit स्कीम से सिर्फ ब्याज में कमाएं ₹4.5 लाख, जानें निवेश और रिटर्न की पूरी प्लानिंग
सरकार का एक्शन मोड ON
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने साफ कहा, “जो लोग गलत तरीके से लाभ ले रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।”
वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी दो टूक कहा –
“लड़की बहिन योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है। अगर किसी मर्द ने फर्जीवाड़ा किया है तो उससे रिकवरी की जाएगी। सहयोग नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”