Amazon Prime Day 2025: Haier 1.5 Ton 4 Star Smart AC सिर्फ ₹29,999 में, जानिए पूरी डील और फीचर्स

नई दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हर घर में एक ही चर्चा होती है, AC कब लेना है और कौन सा लेना है? इस बार गर्मी ने जल्द ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है और ऐसे में अगर आप भी एक बढ़िया, बजट-फ्रेंडली और स्मार्ट फीचर्स से लैस AC लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए इससे अच्छा मौका शायद दोबारा न मिले।

Amazon Prime Day 2025 में Haier का 1.5 टन का स्मार्ट स्प्लिट AC बेहद आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध है। सिर्फ दमदार कूलिंग ही नहीं, इसमें आपको मिलते हैं ऐसे फीचर्स जो आमतौर पर प्रीमियम रेंज के ACs में देखने को मिलते हैं। AI Climate Control, Frost Self Clean टेक्नोलॉजी, Triple Inverter+, और 7-in-1 कूलिंग मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स इसे इस प्राइस रेंज का सबसे स्मार्ट और समझदारी भरा विकल्प बनाते हैं।

इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे इस Haier AC के सारे फीचर्स, इसकी असली कीमत (ऑफर्स के बाद), और ये भी कि क्या वाकई ये AC इस गर्मी में आपके घर की ठंडक का सॉल्यूशन बन सकता है। पूरी जानकारी जानिए, ताकि आप बिना देर किए सही फैसला ले सकें।

ये भी पढ़े: itel City 100 हुआ लॉन्च: सिर्फ ₹7,599 में मिलेगा 5200mAh बैटरी, फास्ट प्रोसेसर और दमदार फीचर्स

क्या है Amazon Prime Day 2025 में मिल रही ये स्पेशल डील?

Haier 1.5 Ton 4 Star AI Climate Control Smart Split AC (HSU18K-PYAIR4BN-INV) की लिस्टेड कीमत Amazon पर ₹37,489 है। लेकिन अब बात करते हैं ऑफर्स की, जिनकी मदद से इसकी कीमत सीधे ₹29,999 तक आ जाती है।

  • सबसे पहले, Amazon इस पर ₹500 का कूपन दे रहा है जिसे आप सीधे प्रोडक्ट पेज से अप्लाई कर सकते हैं।

  • दूसरा, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹6,750 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

  • अगर आप EMI ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह डिस्काउंट ₹7,000 तक हो जाएगा।

इन सभी ऑफर्स को मिलाकर इसकी इफेक्टिव कीमत ₹29,999 हो जाती है। यानी, ₹30,000 से कम में आपको एक ऐसा AC मिल रहा है जो न सिर्फ स्मार्ट है, बल्कि लॉन्ग टर्म में बिजली की बचत भी करता है।

क्या-क्या खास फीचर्स मिलते हैं इस Haier AC में?

अब बात करते हैं इसकी टेक्नोलॉजी और फीचर्स की, जो इसे बाकियों से अलग बनाते हैं।

AI Climate Control और Triple Inverter+ टेक्नोलॉजी

इस AC में मौजूद Triple Inverter+ टेक्नोलॉजी कमरे के हीट लोड के हिसाब से पावर को एडजस्ट करती है। इसका मतलब यह है कि ज्यादा बिजली खर्च किए बिना बेहतर कूलिंग मिलती है। AI Climate Control सेंसर कमरे के तापमान को पहचानकर स्मार्टली कूलिंग देता है।

ये भी पढ़े: Acer Aspire Go 14 भारत में लॉन्च: ₹60,000 से कम में मिलेगा AI लैपटॉप, स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट चॉइस

7-in-1 कूलिंग मोड

Haier का यह मॉडल 7-in-1 कूलिंग मोड के साथ आता है, जिससे आप कूलिंग की ताकत को अपनी जरूरत के मुताबिक 40% से 110% तक कंट्रोल कर सकते हैं। यह फीचर खासकर तब उपयोगी होता है जब बाहर का तापमान बार-बार बदलता रहता है।

Supersonic Cooling – सिर्फ 10 सेकंड में ठंडक

कंपनी का दावा है कि यह AC सिर्फ 10 सेकंड में Supersonic Cooling देता है। इसके अलावा, यह 60 डिग्री सेल्सियस तक के टेम्परेचर में भी बिना रुके काम करता है। गर्मियों के टॉप सीजन में भी ये आपको आराम देता है।

Frost Self Clean – बिना सर्विसिंग के सफाई

AC की सफाई हमेशा एक सिरदर्द होता है। लेकिन इसमें दिया गया Frost Self Clean फीचर इस परेशानी को खत्म कर देता है। बस एक बटन दबाइए और 21 मिनट में पूरा इंडोर यूनिट पानी से खुद को साफ कर लेता है। कंपनी का दावा है कि ये प्रोफेशनल लेवल डीप क्लीनिंग करता है, जिससे 99.9% तक साफ हवा मिलती है।

कूलिंग कैपेसिटी और एनर्जी सेवर भी जबरदस्त

यह एक 1.5 टन कैपेसिटी वाला AC है जिसकी कूलिंग पावर 5250 वॉट है। इसका एयर सर्कुलेशन 900 CFM तक पहुंचता है, जिससे यह 111 से 160 स्क्वायर फीट तक के कमरे में बेहतरीन कूलिंग देता है। एनर्जी रेटिंग की बात करें तो इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है और इसका ISEER वैल्यू 4.45 है। सालाना बिजली की खपत सिर्फ 913 यूनिट बताई गई है, जो इसे बिजली की बचत के मामले में शानदार बनाती है।

ये भी पढ़े: Flipkart GOAT Sale 2025: iPhone 16 पर ₹20,000 की छूट, होम प्रोडक्ट्स पर 85% डिस्काउंट

बिल्ड क्वालिटी और वारंटी

इस AC में 100% कॉपर कंडेंसर दिया गया है जो न केवल ड्यूरेबिलिटी बढ़ाता है बल्कि कूलिंग एफिशिएंसी भी बेहतर करता है। इसके साथ कंपनी 5 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 12 साल की कंप्रेसर वारंटी दे रही है। इसमें से 1 साल की इन-बॉक्स वारंटी और 4 साल की एक्स्ट्रा वारंटी इंस्टॉलेशन के बाद दी जाती है।

Leave a Comment